कर्नाटक में मंगलवार को बीएस येदियुरप्‍पा मंत्रिमंडल का विस्‍तार किया गया 17 मंत्रियों को शपथ दिलाई गई...


बेंगलुरु, (पीटीआई)। 17 को मिली मंत्रिमंडल में जगह कर्नाटक में बीएस येदियुरप्पा के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेने के तीन सप्ताह से अधिक समय बाद मंगलवार को मंत्रिमंडल का विस्तार किया गया। 17 लोगों को सरकार में जगह मिली है। येदियुरप्पा सरकार का यह पहला मंत्रिमंडल विस्तार है। मुख्यमंत्री ने 26 जुलाई को शपथ ली थी और 29 जुलाई को विधानसभा के पटल पर अपनी सरकार का बहुमत साबित किया था।मंत्रिमंडल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गईपूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार को मंत्रिमंडल में मिली जगह नए मंत्रियों को राज्यपाल वजुभाई वाला ने पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ लेने वालों में पूर्व मुख्यमंत्री जगदीश शेट्टार, दो ख्यमंत्री के एस ईश्वरप्पा और आर अशोक, निर्दलीय विधायक एच नागेश और लक्ष्मण संगप्पा जो किसी भी सदन के सदस्य नहीं हैं व एमएलसी कोटा श्रीनिवास पुजारी शामिल हैं।
नाकारा अधिकारियों को सीएम की चेतावनी, प्रयागराज के एसएसपी अतुल शर्मा सस्पेंडइन्होंने भी ली शपथ


जिन अन्य लोगों ने शपथ ली उनमें गोविंद एम करजोल, अश्वथ नारायण सी एन, बी श्रीरामुलु, एस सुरेश कुमार, वी सोमन्ना, सी टी रवि, बसवराज बोम्मई, जे सी मधु स्वामी, सी सी पाटिल, प्रभु चौहान और शशिकला जोले अन्नासाहेब हैं। कर्नाटक में मुख्यमंत्री समेत अधिकतम 34 मंत्री हो सकते हैं।

lucknow@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma