फिल्मी दुनिया का सबसे बड़ा सवाल भला आप कैसे भूल सकते हैं। जी हां साल 2015 में रिलीज हुई फिल्म बाहुबली देखने के बाद भारत ही नहीं दुनिया भर के दर्शक यही सवाल पूछ रहे थे कि कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा। इस सवाल का जवाब तो दर्शकों को बाहुबली 2 में मिल गया लेकिन आपको बता दें कि आपका कटप्पा बाहुबली मूवी से पहले भी एक सुपरस्टार रहा था। आज कटप्‍पा यानि एक्‍टर सत्‍यराज का जन्मदिन है। तो चलिए जानते हैं उनकी ऐसी पांच फिल्मों के बारे में जिन्‍हें कोई नहीं भुला सकता।

बाहुबली द बिगनिंग और बाहुबली 2 (2015-17)
बाहुबली में कटप्पा का दमदार रोल निभाने वाले दक्षिण भारतीय एक्टर सत्यराज आज 3 अक्टूबर को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। उत्तर भारतीय हिंदी फिल्मी दर्शकों के लिए सत्यराज भले ही नया नाम है, लेकिन दक्षिण भारत में सत्यराज फिल्मी दुनिया का एक जाना माना नाम है। हिंदी फिल्मी दर्शकों ने उन्हें बाहुबली में देखने के बाद ही जाना। हालांकि इससे पहले भी वह कई हिंदी फिल्में कर चुके थे। बाहुबली मूवी सीरीज की दोनों फिल्मों में बाहुबली यानि प्रभास के बाद लोगों के दिल दिमाग से लेकर जबान पर सिर्फ कटप्पा का ही नाम छाया हुआ था। बाहुबली ने सत्यराज को साउथ इंडियन सिनेमा से बाहर उसे मुकाम तक पहुंचाया, जिसके वो हकदार थे। तभी तो बाहुबली के लिए सत्यराज को बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का IIFA Utsavam Award मिला।  

 

राजा रानी (2013)
तमिल की इस रोमांटिक, कॉमेडी ड्रामा फिल्म में साउथ के न्यूकमर एक्टर्स आर्य और नजरिया नजीम के साथ सत्यराज ने बेहतरीन सपोर्टिंग रोल किया था। जिसके लिए सत्यराज को तमिल सिनेमा के बेस्ट सपोर्टिंग रोल का फिल्मफेयर अवार्ड भी मिला था।


ये हैं हिंदी फिल्मों के टॉप 10 वकील जिनके सामने हीरो भी पानी भरते हैं


वीधम पुधीथू
(1987)
भारतीराजा द्वारा निर्देशित इस मूवी में सत्यराज लीड हीरो के रोल में थे। उस दौर में सत्यराज को बहुत कम लोग जानते थे, लेकिन इस मूवी में अपनी शानदार एक्टिंग से सत्यराज ने दर्शकों का ही नहीं बल्कि फिल्म क्रिटिक्स का दिल जीत लिया था। तभी तो Vedham Pudhithu मूवी के लिए सत्यराज को तमिल सिनेमा का बेस्ट एक्टर का फिल्मफेयर अवार्ड मिला था।


मैगजीन कवर पर 3 हिरोईनों के साथ दिखे करण जौहर, टि्वटर पर आवाज आई ‘चार खूबसूरत महिलाएं’

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk

Posted By: Chandramohan Mishra