योग गुरु बाबा रामदेव से जुड़े पतंजलि हर्बल फूड पार्क के माल को ढोने वाले ठेके को लेकर हरिद्वार में बवाल हो गया है. जिसमें वहां के स्‍थानीय ट्रक यूनियन के सदस्‍यों और सुरक्षा कर्मियों के बीच हिंसक झड़ाप भी हुई. इस दौरान ट्रक यूनियन के एक सदस्‍य की फायरिंग से मौत हो गई और करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए हैं. ऐसे में पुलिस ने इस मामले में फिलहाल बाबा रामदेव के भाई समेत करीब 5 लोगों को हिरासत में लिया है.

दुकानों व वाहनों को आग के हवाले
जानकारी के मुताबिक हर्बल फूड पार्क और पथरी ट्रक ऑपरेटर्स एसोसिएशन के बीच लगातार कई महीनो से विवाद चल रहा है. ऐसे में कल इस विवाद ने हिंस क रूप ले लिया. जिसमें कल माल ढुलाई के ठेके को लेकर पार्क सुरक्षा कर्मियों और स्थानीय ट्रक यूनियन के सदस्यों के बीच बुधवार को जमकर बवाल हुआ. इस दौरान फायरिंग के साथ साथ कई दुकानों व वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया. वहीं इस हिंसा में फायरिंग में ट्रक यूनियन के सदस्य दलजीत (42) की मौत हो गई और करीब 10 से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया.स्थानीय लोगों का कहना है कि पहले साधारण सी नोक झोंक हो रही थी अचानक से मामला गंभीर और हिंसक हो गया.

स्टाफ को हिंसा के लिए उकसाया
वहीं बवाल की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और बवाल को शांत कराया. इस दौरान पुलिस ने बाबा रामदेव के भाई रामभरत और चार सुरक्षा गार्डों को हिरासत में लिया है.वहीं इस मामले में हरिद्वार एसएसपी स्वीटी अग्रवाल का कहना है कि इस मामले में यह बात सामने आ रही है कि इस हिंसा के पीछे बाबा रामदेव के भाई रामभरत का हाथ लग रहा है. शुरुआती जांच में यह लग रहा है कि रामभरत ने फूड पार्क स्टाफ को हिंसा के लिए उकसाया. जिसके बाद ही ये हालात यहां तक पहुंचे हैं. हालांकि पुलिस पार्क में लगे सीसीटीवी कैमरो की फुटेज व लोगों से बात करके इस मामले की जांच कर रही है. बताते चलें कि फूड पार्क के एक प्रबंधक की भी कुछ महीने पहले गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके हत्यारे अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Shweta Mishra