बाबा रामदेव की पतंजलि आटा नूडल्‍स लॉन्च होते ही विवादों में घिरती जा रही है। उनके इस नूडल्‍स को लेकर कहा जा रहा है कि भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण एफएसएसएआई से बिना प्रमाणित के बाजार में उतारी गई है। जबकि वहीं बाबा रामदेव का कहना है कि लायसेंस और प्रोडक्‍ट अप्रूवल लेने के बाद बाजार में लॉन्‍च किया है।


प्रोडक्ट अप्रूवल लियापतंजलि आयुर्वेद द्वारा पिछले दिनों बाजार में 'पतंजलि आटा नूडल्स लॉन्च की गई है। ऐसे में इस आटा नूडल्स को लेकर विवाद बढ गया है। इसे लेकर कहा जा रहा है कि यह भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के द्वारा प्रमाणित नहीं की गई है। ऐसे में इसका विरोध बढ़ता जा रहा है। हालांकि इसके बाद खुद योगगुरु बाबा रामदेव बयान दिया। उनका कहना है कि वह पूरी तरह से प्रमाणित है। पतंजलि आटा नूडल्स की सभी यूनिट्स के लिए लाइसेंस और प्रोडक्ट अप्रूवल लिया गया है। इसके अलावा प्रोडक्ट की बिक्री के लिए एफएसएसएआई की अनुमति भी ली गई है। उनके प्रोडक्ट पूरी तरह से सेफ हैं। जिससे इसमें कुछ भी अवैध नही है। यह समस्या किसी गलत फहमी से हो गई है। पैकेट पर एफएसएसएआई का लाइसेंस नंबर लिखा हुआ है।यूनिटों की स्थापना
सूत्रों की मानें तो पतंजलि आटा नूडल्स की लॉन्िचंग के बाद खबर आई थी कि पतंजलि ने अपनी मर्जी से यह प्रोडक्ट बाजार में उतार है। उसने भारतीय खाद्य सुरक्षा एवं मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) से मंजूरी नहीं ली है। ऐस में अब इस पूरे मामले पर एफएसएसएआई प्रमुख आशीष बहुगुणा पड़ताल कर रहे हैं। उनका कहना है कि वे इस मामले की पूरी जांच के बाद ही कुछ कहेंगे। बताते चलें कि योग गुरू बाबा रामदेव की पतंजलि साल भर के अंदर पांच नई मैन्युफैक्चरिंग यूनिटों की स्थापना करेगी। जिसमें दिल्ली-एनसीआर, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, कर्नाटक और उत्तर प्रदेश आदि राज्य शामिल हैं।

inextlive from Business News Desk

Posted By: Shweta Mishra