पाकिस्तान के धुरंधर बल्लेबाज बाबर आजम ने शुक्रवार को इतिहास रच दिया। बाबर ने विराट कोहली और हाशिम अमला को पछाड़ते हुए वनडे में सबसे कम पारियों में 13 शतक पूरे कर लिए।

सेंचुरियन (एएनआई)। पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने शुक्रवार को एक और बड़ा रिकाॅर्ड अपने नाम कर लिया। बाबर वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 13 शतक लगाने वाले पुरुष क्रिकेटर बन गए हैं। इसी के साथ आजम ने कोहली और अमला को पीछे छोड़ दिया। शुक्रवार को अपने 78 वें वनडे में खेलते हुए, बाबर ने सुपरस्पोर्ट पार्क में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज के पहले एकदिवसीय मैच में तीन विकेट से जीत में 103 रन की पारी खेली।

विराट से 10 पारियां कम खेलकर रचा इतिहास
यह उपलब्धि हासिल करने के लिए बाबर ने प्रोटियाज के पूर्व बल्लेबाज हाशिम अमला और भारत के कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया। बाबर ने 13 शतक बनाने के लिए सिर्फ 76 पारियां खेली हैं, जबकि अमला, पहले लिस्ट में टाॅप पर थे उन्होंने 83 पारियों में अपना 13 वां एकदिवसीय शतक बनाया था। कोहली ने 13 वनडे शतक बनाने के लिए 86 पारियां ली थीं। यानी कि बाबर ने यह रिकाॅर्ड बनाने के लिए कोहली से 10 कम पारियां खेली हैं।

महिला क्रिकेटर के नाम भी यह उपलब्धि
ऑस्ट्रेलिया की महिला कप्तान मेग लैनिंग ने भी अपने 13 वें वनडे शतक तक पहुंचने के लिए 76 पारियां खेलीं। इस लिहाज से बाबर और लैनिंग दोनों वनडे क्रिकेट में संयुक्त रूप से सबसे तेज 13 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। खैर बाबर ने ऐतिहासिक शतक के साथ अपनी टीम को एक शानदार जीत दिलाई। इस रोमांचक जीत के साथ, पाकिस्तान ने तीन मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। दूसरा गेम रविवार को जोहान्सबर्ग के वांडरर्स स्टेडियम में खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीमें चार टी 20 आई भी खेलेंगी।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari