अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में विशेष सीबीआई अदालत वर्तमान में 32 अभियुक्तों के बयान दर्ज कर रही है। इस दाैरान भाजपा नेता उमा भारती लखनऊ की विशेष सीबीआई अदालत में पेश हुईं।


लखनऊ (पीटीआई)। भाजपा की वरिष्ठ नेता उमा भारती गुरुवार को बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले की सुनवाई कर रही एक विशेष अदालत के समक्ष पेश हुई। विशेष सीबीआई अदालत वर्तमान में CrPC धारा 313 के तहत 32 अभियुक्तों के बयान दर्ज कर रही है। बयान दर्ज कराने के बाद 61 वर्षीय भाजपा नेता उमा भारती ने कहा कि अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस मामले में भूमिका होने के बारे में कुछ भी नहीं कहना है क्योंकि यह मामला अदालत में चल रहा है। उमा भारती 27 साल से अधिक पुराने मामले में अदालत के सामने पेश होने वाली 19वीं अभियुक्त हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें लखनऊ में सीबीआई की विशेष कोर्ट में मंगलवार को पेश होना था लेकिन कोरोना संक्रमण का एक केस आने से कोर्ट बंद हो गया था। तेरह अन्य कथित अभियुक्तों के बयान दर्ज होना बाकी
वहीं इस मामले में अभी पूर्व उप प्रधानमंत्री लालकृष्ण आडवाणी और भाजपा के वरिष्ठ नेता एमएम जोशी और कल्याण सिंह सहित तेरह अन्य कथित अभियुक्तों के बयान दर्ज होना बाकी है। उनके वकीलों ने सीबीआई अदालत को संकेत दिया है कि वे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से पेश होना पसंद करते हैं।अयोध्या में मस्जिद को दिसंबर 1992 में 'कारसेवकों' द्वारा ध्वस्त कर दिया गया था, जिन्होंने दावा किया था कि एक प्राचीन राम मंदिर उसी स्थल पर खड़ा था।सुप्रीम कोर्ट के निर्देशानुसार सीबीआई अदालत 31 अगस्त तक सुनवाई पूरी करने के लिए दिन-प्रतिदिन की सुनवाई कर रही है। विशेष सीबीआई अदालत छह दिसंबर 1992 को अयोध्या में बाबरी मस्जिद विध्वंस मामले में 32 अभियुक्तों के बयान दर्ज कर रही है।

Posted By: Shweta Mishra