झारखंड विकास मोर्चा प्रजातांत्रिक के प्रमुख बाबूलाल मरांडी की घर वापसी हो रही है। अगले 18 घंटों के भीतर जेवीएम के भारतीय जनता पार्टी में विलय का फैसला हो जाएगा।

रांची (नदीम अख्तर)। 14 साल पहले बाबूलाल मरांडी ने बीजेपी से अपनी राहें अलग कर ली थीं। उन्होंने अपनी पार्टी बनाकर लगातार बीजेपी को चुनौती पेश करने की कोशिश तो की लेकिन 2019 के विधानसभा चुनाव में उनकी पार्टी को केवल तीन सीटें मिलीं। इसके बाद से ही बाबूलाल की बीजेपी में वापसी के चर्चे आम हो गए थे। अब खुद बाबूलाल ने इन कयासों की हकीकत की पुष्टि कर दी है। कल दिल्ली में बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा से मिलकर झारखंड लौटे मरांडी ने कहा कि 11 फरवरी को जेवीएम कार्यसमिति की बैठक होगी, जिसमें पूरी पार्टी के बीजेपी में विलय पर कोई फैसला लिया जाएगा।

2006 में नाता तोड़ लिया था बीजेपी से

गौरतलब है कि मई, 2006 में मरांडी ने बीजेपी से नाता तोड़ लिया था। तबसे वे झारखंड विकास मोर्चा (प्र) बनाकर झारखंड की सत्ता की राजनीति में वापसी के लिए कवायद कर रहे थे। इसमें सफलता नहीं मिलने के बाद बाबूलाल ने अपने पुराने घर में ही 14 साल बाद लाैटने का फैसला कर लिया है। 17 फरवरी को बाबूलाल बीजेपी में शामिल होंगे। बीजेपी में शामिल होने के बाद बाबूलाल की भूमिका भी तय हो गई है।

मरांडी बनाए जाएंगे बीजेपी विधायक दल के नेता

सूत्रों के अनुसार बाबूलाल को झारखंड विधानसभा में बीजेपी विधायक दल का नेता बनाया जाएगा। मरांडी विधानसभा सदस्य हैं। वे गिरिडीह जिले के धनवार विधानसभा क्षेत्र से निर्वाचित हुए हैं। मरांडी ने 8 फरवरी को दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ओम माथूर से मुलाकात कर बीजेपी में शामिल होने के प्लान को अंतिम रूप दिया। इसके अगले दिन मरांडी ने बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलकर प्लान के क्रियान्वयन पर विचार-विमर्श किया। बीजेपी ने विधानसभा में अब तक किसी को विधायक दल का नेता नहीं बनाया है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि बीजेपी में शामिल होने के कुछ दिनों बाद विधायक दल की बैठक होगी। उसमें सर्वसम्मति से बाबूलाल के विधायक दल के नेता बनाने की घोषणा कर दी जाएगी।

मिलन समाराेह में बीजेपी में शामिल होंगे मरांडी

सूत्रों के अनुसार 17 को रांची में मिलन समारोह का आयोजन किया जाएगा। इस समारोह में मरांडी बीजेपी में शामिल होंगे। इस माैके पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा उपस्थित रहेंगे। कार्यक्रम आयोजन की जिम्मेवारी बीजेपी की होगी। कार्यक्रम में जाकर बाबूलाल बीजेपी में शामिल होने की घोषणा करेंगे। हालांकि अभी कार्यक्रम स्थल फाइनल नहीं हुआ है। पहले मोरहाबादी मैदान में कार्यक्रम करने की बात थी लेकिन वह खाली नहीं है। प्रभात तारा मैदान या हरमू मैदान में से किसी एक में कार्यक्रम करने की तैयारी में बीजेपी जुट गई है।

ranchi@inext.co.in

Posted By: Satyendra Kumar Singh