मासूम फलक की तरह बेबी आफरीन की जिंदगी की जंग हार गई. अपने पिता के जुल्‍म की शिकार 3 माह की बच्‍ची आफरीन ने आखिरकार दम तोड़ दिया. उसके पिता पर हत्‍या का केस दर्ज किया गया है. उधर फेसबुक ट्विटर जैसे सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर आफरीन के पिता की हैवानियत के खिलाफ लोग पोस्ट कर रहे हैं. इन पोस्ट्स में आफरीन के पिता को मानवता पर धब्बा बताया गया है.


बॉलीवुड हस्ती फरहान अख्तर ने कहा, "आफरीन का पिता मानवता पर धब्बा है." वहीं मेघना गुलजार ने कहा, "बेबी आफरीन, बेबी फलक.. न जाने ऐसी ही और कितनी बच्चियां हैं, जो सुर्खियों में नहीं आईं. इस तरह की घटनाएं बहुत दुखद व शर्मनाक हैं."गौरतलब है कि आफरीन 7 अप्रैल से ही आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही थी. नन्ही-सी जान बुधवार दोपहर जिंदगी की जंग हार गई. आफरीन के पिता पर आरोप है कि उसने बच्ची को सिगरेट से दागकर कई जख्म दिए. बहरहाल, आफरीन का पिता न्यायिक हिरासत में है. आफरीन बीते चार दिन से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही थी.
तीन माह की इस मासूम को उसके पिता ने सिगरेट से दाग दिया था. बेबी आफरीन का कसूर सिर्फ इतना था कि वह बेटी थी बेटा नहीं. आफरीन का पिता फारूख बेटे की चाह रखता था पर उसके घर बेटी पैदा हुई. तभी से वह गुस्से में था. उसने पिछले 3 महीने में 3 बार बेटी आफरीन को मारने की कोशिश की थी.  पुलिस के मुताबिक, फारूख की पत्नी रेशमा ने पुलिस से शिकायत की थी कि वह अपनी 3 महीने की बेटी को मार डालना चाहता है.

Posted By: Kushal Mishra