हम जब छोटे थे तो अक्‍सर किसी जरूरी काम के भूलने पर मां डांटते हुए कहती थी कि खाना खाना तो नहीं भूलते। ठीक ऐसे ही हमारे शरीर के रेगुलर कुछ ऐसे काम होते हैं जिन्‍हें हमारी बॉडी करना नहीं भूलती। इन्‍हीं जरूरी कामों में आता है हमारा सांस लेना भी। हम किसी भी काम में कितना ही बिजी क्‍यों न हों सांस लेना तो कभी नहीं भूलते लेकिन कोई ऐसा है जो सांस लेना भी भूल जाता है। चौंक गए न आप भी ये सुनकर। नहीं ये मजाक नहीं है। ऐसा होता है सिर्फ चंद महीनों की छोटी सी बच्‍ची के साथ। आइए जानें कौन है ये बच्‍ची और इसके साथ होता है क्‍या।


ये है वो बच्ची ये बच्ची बहुत प्यार है। इसका नाम है लीसिटी रैम। रैम के साथ एक बहुत बड़ी दिक्कत है। दिक्कत ये है कि वह जब भी सोती हैं तो उस दौरान 20 बार सांस लेना भूल जाती है। बच्ची की मां का कहना है कि उसकी दिक्कत को देखते हुए पूरी रात उनको जगना पड़ता है। ऐसे में जब भी वो सांस लेना बंद करती है तो वो तुरंत उसकी छाती को दबाकर उसकी सांसें वापस शुरू करती हैं। पढ़ें इसे भी : इस बच्ची ने लिया दो बार जन्म!ऐसी दिक्कत है उसे


इस बच्ची की दिक्कत के बारे में बताया गया है कि उसको अब्स्ट्रक्टिव स्लीप ऐपनिया नाम की बीमारी है। मेडिकल साइंस इसके बारे में बताता है कि इसमें सोती हुई बच्ची का थ्रोट रिलैक्स मोड पर चला जाता है। इस कारण से उसकी सांस की नली सिकुड़ जाती है और उसकी सांसें बंद हो जाती हैं। बच्ची की मां कहती हैं कि जब उनकी बेटी सोते समय सांस लेना बंद करती है तो वह उसकी छाती को दबाकर उसकी सांस को वापस लाती हैं। डॉक्टरों का ये है कहना

वैसे डॉक्टरों ने बच्ची को सीपीएपी यानी कंटिनुअस पॉजिटिव एयरवे प्रेशर मशीन लगाने से साफ मना किया है। उनका कहना है कि बच्ची अभी बहुत छोटी है। फिलहाल बच्ची के पेरेंट्स बहुत परेशान हैं। वहीं डॉक्टर्स भी जुगाड़ में लगे हैं कि उसकी ऐसी समस्या का कोई हल निकाला जा सके। तब तक बच्ची की मां खुद जगकर उसकी सांसों को ऐसे ही शुरू करती रहेंगी। पढ़ें इसे भी : पैरों से खाना नई बात नहीं, लेकिन इस नन्हीं सी बच्ची के खाने का तरीका देख हो जाएंगे हैरान...Weird Newsinextlive fromOdd News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma