चलती ट्रेन के ट्वायलेट में डिलीवरी। कभी सोचा है आपने लेकिन अब ये बात सिर्फ सोचने की नहीं है ऐसा हकीकत में हुआ है। ये वाक्‍या है उत्‍तर-प्रदेश के भोजीपुरा रेलवे स्‍टेशन का। स्‍टेशन के पास सोमवार को ट्रेन के ट्वायलेट में एक बच्‍ची ने जन्‍म लिया। उससे भी बड़ी बात ये है कि मां के गर्भ से बाहर निकलने के बाद बच्‍ची ट्वायलेट के पाइपलाइन से फिसलती हुई ट्रैक पर आ गिरी। आनन-फानन में ट्रेन को रुकवाया गया और देखा तो बच्‍ची पटरियों के बीच सही सलामत थी।

ऐसा रहा पूरा वाक्या
महिला का नाम पुष्पा देवी है। पुष्पा नेपाल के कंचनपुर जिले की रहने वाली है। बरेली के सीतापुर अस्पताल में वह आंखों का इलाज कराने के लिए आ रही थी। टनकपुर-बरेली पैसेंजर में यात्रा करते समय उसको अचानक से प्रसव पीड़ा होने लगी। इसपर वह ट्वायलेट में चली गई। वहीं पर उसने बच्ची को जन्म दे दिया।  
बच्ची पटरियों के बीच मिली
इतने में उससे बच्ची फिसलकर ट्वायलेट में से नीचे गिर गई। इसपर महिला जोर-जोर से चिल्लाने लगी। उसके चिल्लाने की आवाज सुनकर यात्रियों ने जंजीर खींचकर ट्रेन को रुकवाया। वापस दौड़ कर जब लोग देखने पहुंचे तो बच्ची पटरियों के बीच में थी और बिल्कुल सही थी। उसके बाद मां और बच्ची दोनों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया।
मां ने बताई पूरी बात
डॉक्टरों ने बताया कि मां और बच्ची दोनों खतरे से बाहर हैं। बाद में महिला ने बताया कि उसके पति ने उसको छोड़ दिया है। उसके बाद से वह छोटे-मोटे काम करके अपना गुजारा कर रही है। मां और बच्चे को देखने के लिए अस्पताल में भी खूब भीड़ इकट्ठा हो गई।

inextlive from India News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma