- आईजी रेंज ने किया एसएसपी को तलब

- गंगा नगर पुलिस पर लगाया रिश्वत मांगने का आरोप

मेरठ : इंसाफ मांगने के लिए पांच वर्षीय बच्ची मानवी अपने नाना शांति स्वरूप कौशिक के साथ हाथों में गुल्लक लेकर आईजी रेंज कार्यालय पहुंची। उसने आईजी रामकुमार वर्मा से मुलाकात करते हुए आरोप लगाया कि उसकी मां के हत्यारों को गंगा नगर थाने की पुलिस गिरफ्तार नहीं कर रही है। आरोप है कि हत्यारों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिसकर्मी रिश्वत मांग कर रहे है। बच्ची ने कहा कि वह इस गुल्लक को फोड़ कर पुलिस को रिश्वत दे सकती है। आईजी रेंज रामकुमार वर्मा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुंरत ही एसएसपी को अपने ऑफिस बुलाया और घटना की जानकारी हासिल ली।

क्या है मामला

गौरतलब है कि गंगा नगर निवासी सीमा कौशिक ने बीती 29 अप्रैल को फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। इस बाबत ससुराल वालों पर आत्महत्या के लिए प्रेरित करने का आरोप लगाते हुए पति संजीव, सास, ससुर व देवर के विरूद्ध गंगानगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गई थी।

------------------------

सीमा कौशिक पिछले 4 सालों से अपने मायके में रह रही थी। वहीं पर उसने सुसाइड किया है। पुलिस ने उसके पति संजीव को गिरफ्तार करके जेल भेज चुकी है। बाकि सदस्यों के खिलाफ कोई ऐविडेंस नहीं मिला है.जिससे उनकी गिरफ्तारी की जाए।

जे। रविंद्र गौड़ एसएसपी मेरठ

Posted By: Inextlive