बिहार के मुख्‍यमंत्री जीतन राम मांझी कब क्‍या बयान दे जाएं कुछ पता नहीं उनके लिए यह भी कहना थोड़ा मुश्‍िकल होगा कि वह कब किसकी तारीफ करें और कब किसी के विरोध में हो जाएं. कल ऐसा ही कुछ देखने को मिला. जब जीतन राम मांझी ने पीएम मोदी पर निशाना साधा. उन्‍होंने कहा कि नौ महीने में तो बच्चा पैदा हो जाता है लेकिन आठ महीने में केंद्र में बैठी मोदी सरकार ने बिहार के साथ कुछ भी नहीं किया.

रूख मोदी के खिलाफ हो गया
अभी कुछ दिनों जीतन राम मांझी मोदी की तारीफ करने पर सुर्खियों में आए थे. उन्होंने मोदी की खूब प्रशंसा की थी. लेकिन कल अचानक से उनका रूख मोदी के खिलाफ हो गया. उन्होंने कहा कि 20 जनवरी को मोदी के साथ होने वाली मुलाकात में उनसे उनसे बिहार के बारे में सवाल जरूर पूछेंगे. जीतन राम मांझी कल अपने गृह जनपद गया के तपोवन महोत्सव 2015 का उद्घाटन कर रहे थे. मुख्यमंत्री ने इस मौके पर बोधगया से कुर्कीहार-तपोवन होते हुए राजगीर तक फोर लेन रास्ता बनाए जाने की घोष्ाणा की. इसके साथ ही  इसके अलावा गया, जहानाबाद और नालंदा के प्रमुख पर्यटन स्थलों में भी सुधार कराने का वादा किया. इन सभी पयर्टन स्थलों को बुद्ध सर्किट से जोड़े जाने की घोषणा कि. उन्होंने कहा कि बिहार में पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है.

नंबर 1 राज्यों में गिना जाएगा
इस दौरान उन्होंने मोदी पर बिहार के साथ दुराभाव करने का आरोप लगाया. केंद्र में बनाए गए बिहार के सात मंत्री बस पीएम की हां में हां करते हैं. जब कि उनकी जिम्मेदारी बनती है कि वह बिहार को उसके हक के अनुसार केंद्र से राशि दिलाएं और इसका उत्थान कराएं. इसके अलावा उन्होंने मोदी की कार्य शैली पर कई तरह के सवाल उठाएं. उन्होंने महिलाओं से मांफी मांगते हुए कहा कि नौ महीने में बच्चा जन्म ले लेता है लेकिन प्रधानमंत्री का कार्यकाल आठ महीने पूरा हो गया है. ऐसे में नौ महीने के बाद वे प्रधानमंत्री से पूछेंगे कि बिहार के विकास के लिए क्या सहयोग दिया. मांझी ने कहा कि अगर कभी मुझे तीन साल सरकार चलाने का मौका मिला बिहार इंडिया का नंबर 1 राज्यों में गिना जाने लगेगा. मोदी 13 साल में गुजरात का नक्शा बदला लेकिन मुझे 13 महीने ठीक से काम करने का मौका मिले तो बिहार को गुजरात से बेहतर कर दूंगा.

Hindi News from India News Desk

Posted By: Satyendra Kumar Singh