-काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन नए ऑप्शन की तलाश में जुटा

-बैक के चलते एडमिशन हो रहा लेट

VARANASI

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ एडमिनिस्ट्रेशन ग्रेजुएशन में बैक पेपर की फेसिलिटी समाप्त करने पर मंथन कर रहा है। इसके स्थान पर दो पेपर में ग्रेस मा‌र्क्स दिया जा सकता है। बहरहाल परीक्षा समिति नए ऑप्शन की तलाश में जुटा हुआ है। ताकि आगामी मीटिंग में इस पर विचार किया जा सके। यूनिवर्सिटी से एफिलिएटेड कॉलेजेज के परीक्षार्थियों को अब तक बैक परीक्षा की सुविधा मिल रही है। दो पेपर में फेल होने पर परीक्षार्थियों को पास होने के लिए एक और मौका दिया जाता है। बैक परीक्षा कराने व उसका रिजल्ट डिक्लेयर करने में हर साल लेट हो रहा है। इसका इफेक्ट एनुअल एग्जाम सहित अन्य वर्क पर भी पड़ रहा है। इसे देखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन छात्रों को कोई दूसरा ऑप्शन देने पर विचार कर रही है ताकि छात्रों का कोई अहित न हो सके और सत्र भी पटरी पर चलता रहे। इसके लिए अगले महीने में परीक्षा समिति की मीटिंग बुलाने का निर्णय लिया गया है। बैठक में बैक परीक्षा के विकल्प पर भी विचार किया जाएगा।

Posted By: Inextlive