Kanpur: मंडे आपके लिए कुछ खास होगा क्योंकि एक जुलाई को बहुत कुछ बदलने वाला है. एक जुलाई से कई नई ट्रेनों में आपको सफर करने का मौका मिलेगा. एक जुलाई से ट्रेन अपने नए टाइम शिड्यूल के मुताबिक दौड़ेगी. यही नहीं रेलवे का नया रिफंड रूल भी मंडे से लागू होगा. मंडे से डिग्र्री और इंटर कॉलेज भी खुल जाएंगे और समर वेकेशन के बाद मंडे से कोर्ट में मामलों की सुनवाई शुरू हो जाएगी. केवल एक जुलाई ही नहीं बल्कि पूरा जुलाई मंथ ही खास है क्योंकि इस महीने में 5 मंडे 5 ट्यूजडे और 5 वेडनेसडे है. जिसकी वजह से महीने को ‘मनी बैग मंथ’ भी कहा जाता है. हालांकि जुलाई में आपकी बिजली का बिल आपकी जेब भी काटने वाला है. 10 जून को लागू हुए नए पॉवर टैरिफ के मुताबिक इलेक्ट्रिसिटी बिल जुलाई में बिजली बनकर गिरने वाला है.

कैंपस हो जाएंगे गुलजार
गर्मी की छुïट्टी के बाद कॉलेज कैंपस मंडे से गुलजार हो जाएंगे। कोई एडमिशन लेने के लिए अप्लाई करेगा तो कोई दोस्तों से गपशप कर फ्यूचर की प्लानिंग पर डिस्कशन करेगा। स्टूडïेंट्स काफी टाइम से कॉलेज खुलने का वेट कर रहे थे। मंडे को क्राइस्टचर्च व पीपीएन कॉलेज में पहली कट ऑफ लिस्ट भी जारी होगी। यूं तो यूनिवर्सिटी के एकेडमिक कैलेंडर के मुताबिक, 30 जून ही एडमिशन की लास्ट डेट थी, लेकिन सीट्स पूरी भर नहीं पाने के कारण लास्ट डेट 10 से 15 दिन एक्सटेंड हो सकती है।
अब आएगा मजा
डीजी कॉलेज में भले ही अभी कट ऑफ लिस्ट जारी नहीं की गयी है। लेकिन सीनियर स्टूडेंट्स को कॉलेज खुलने का लंबे टाइम से इंतजार था। कैंपस के बाहर  गोलगप्पे खाने के दिन आ गए हैैं। बीएससी सेकेंड इयर की स्टूडेंट शाहिस्ता का कहना है कि  सबसे पहले तो एडमिशन प्रॉसेस पूरा करूंगी। इसके बाद दोस्तों के साथ गपशप करूंगी।
कट ऑफ लिस्ट का इंतजार
केवीएम व एएनडी कॉलेज की कट ऑफ लिस्ट जारी की जा चुकी है। बीएनडी कॉलेज में 8 जुलाई को और डीएवी व डीबीएस कॉलेज की पहली लिस्ट जुलाई के फस्र्ट वीक में जारी होने की संभावना है।

"गर्मी की छुïट्टी के बाद अब कॉलेज खुल रहे है। कॉलेज खुलने का वेट काफी टाइम से कर रही थी। काफी दिनों बाद फ्रेंड्स से मिलूंगी।
-अलीशा, स्टूडेंट
"समर वैकेशन में कॉलेज भले ही बंद हो गए हों लेकिन हमने पढ़ाई पर पूरा फोकस किया। पीजी पूरा होती ही नेट पर फोकस करूंगी। "
-गजाला, स्टूडेंट
"एग्जाम के बाद से कॉलेज कैंपस नहीं गया हूं। कॉलेज खुल रहे हैैं तो पहला दिन तो मिलने जुलने में ही निकल जाएगा."
-शिवम अरोड़ा, स्टूडेंट
ट्वेल्थ के रिजल्ट के बाद से पीपीएन, क्राइस्टचर्च और वीएसएसडी कॉलेज के चक्कर लगा चुका हूं। उम्मीद है मंडे को कट ऑफ जारी हो जाएगी।
-प्रज्ञात मिश्र, स्टूडेंट

बिजली बनकर गिरेगा बिल
जुलाई में आपके घर आने वाला इलेक्ट्रिसिटी बिल बिजली बनकर टूटने वाला है। क्योंकि नया पॉवर टैरिफ 10 जून से लागू हो चुका है। जिसमें फिक्स चार्ज ही नहीं एनर्जी चार्ज में भी जबरदस्त बढ़ोत्तरी हुई है।

नया पॉवर टैरिफ
एनर्जी चार्ज-   पहले - अब
200 यूनिट तक- 3.45 रू.- 4.0 रू।
200यूनिटसेअधिक-3.80रु-4.50 रू।
500 यूनिट सेअधिक- 3.80रु.-5 रू।
फिक्स्ड चार्ज
अब- 75 रूपए पर किलोवॉट पर मंथ
पहले-65 रूपए पर किलोवॉट पर मंथ
मनी बैग मंथ
जुलाई के पहले वीक का पहला दिन मंडे को शुरू हो रहा है। इस महीने में तीन लगातार दिन यानि मंडे, ट्यूजडे व वेडनेसडे पांच बार आएंगे। ऐसा संयोग जुलाई में 823 वर्ष बाद पड़ेगा। शायद इसी वजह से फेंगशुई एक्सपर्ट इसे मनी बैग मंथ कहते हैैं। उनके मुताबिक ये महीना फाइनेंशियल रूप से बहुत शुभ होता है।
पैसेंजर्स को नई ट्रेनों का तोहफा
बजट 2013-14 में की गई नई ट्रेनों को चलाने की घोषणाएं को हकीकत में बदलने की पहली नींव एक जुलाई को रख दी गई। इंडियन रेलवे ने पब्लिक के लिए लगभग 82 नई ट्रेनों को शुरू किया गया है। इसके अलावा 50 से ज्यादा ट्रेनों का एक्सटेंशन और फ्रिक्वेंसी बढ़ाई गई है।
नई ट्रेनें
-ट्रेन नंबर 14151 कानपुर आनंदविहार टर्मिनस एक्सप्रेस, वीकली
-ट्रेन नंबर 19061 बांद्रा टर्मिनस-रामनगर एक्सप्रेस, वीकली
-ट्रेन नंबर 22917 बांद्रा टर्मिनस-हरिद्वार एक्सप्रेस, वीकली
-ट्रेन नंबर 22109 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-निजामुद्दीन फुली एसी एक्सप्रेस, वीकली
-ट्रेन नंबर 19715 जयपुर-लखनऊ एक्सप्रेस, थ्राइस ए वीक
-ट्रेन नंबर 22455 शिरडी साईनगर-कालका एक्सप्रेस, ट्वाइस ए वीक
-ट्रेन नंबर 13167 कोलकाता-आगरा कैंट एक्सप्रेस, वीकली
-ट्रेन नंबर 19803 कोटा-जम्मूतवी एक्सप्रेस, वीकली
-ट्रेन नंबर 15025 मऊ-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस, ट्वाइस ए वीक
-ट्रेन नंबर 22351 पाटिलीपुत्र-यशवंतपुर एक्सप्रेस, वीकली
-ट्रेन नंबर 22805 भुवनेश्वर-नई दिल्ली एक्सप्रेस, वीकली
-ट्रेन नंबर 64236 कानपुर-बाराबंकी मेमू, डेली
नोट-ट्रेनों के चलने की डेट बाद में घोषित की जाएगी
इन ट्रेनों की फ्रिक्वेंसी भी बढ़ी
-कानपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस--वीकली से बाई वीकली कर दी गई।
-रांची-नई दिल्ली गरीब रथ एक्सप्रेस-- बाई वीकली से ट्राई वीकली कर दी गई।

Posted By: Inextlive