अप्रैल में ही सूरज की तपिश ने किया बेहाल

- मई में पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान

Meerut . गर्मी के तेवर लगातार तीखे होते जा रहे है, जिसके चलते गर्मी सताने लगी है. हालात तो इतने बुरे हैं कि रविवार की दोपहर होते होते पारा बढ़ते ही चटक धूप ने अपना प्रकोप दिखाना शुरु कर दिया था, ऐसे में सिरदर्द करने वाली धूप होने लगी थी. मौसम वैज्ञानिक एएन सुभाष ने बताया कि आने वाले दिनों में तापमान और अधिक बढ़ने के आसार बन रहे हैं. जिससे और अधिक गर्मी होगी.

अभी बढ़ेगा पारा

हालात तो ऐसे चल रहे हैं कि हर रोज ही तापमान में बढ़ोत्तरी दर्ज की जा रही है. मौसम विभाग के अनुसार अगर ऐसे ही असर रहा तो आने वाले दिनों में लू भी समय से पहले ही आने के आसार है. हवा की बात करें तो हवा की गति आठ से 10 किमी प्रति घंटा तक दर्ज की गई है. अमूनन ऐसा मौसम मई में ही होता है, लेकिन इसबार अप्रैल में ही तापमान इतना ऊंचा होने लगा है. ऐसे में अप्रैल लास्ट तक ये पारा 43 तक जाने के चांस है, वहीं पहली मई को पारा 43 डिग्री सेल्सियस के पार जाने का अनुमान जताया जा रहा है.

दिन न्यूनतम तापमान अधिकतम तापमान

28 अप्रैल 24 41

29 अप्रैल 25 42

30 अप्रैल 26 43

1 मई 25 43.1

2 मई 24 43

3 मई 25 43.02

Posted By: Lekhchand Singh