- तीसरे बडे़ मंगल पर सिटी में जगह-जगह भक्तों ने लगाये भंडारे

luckmow@inext.co.in

LUCKNOW: जगह-जगह पूड़ी और बूंदी का प्रसाद बांटा जा रहा था। कढ़ी चावल और चाउमिन का भी पूरा इंतजाम था। बजंरगबली के भजन बज रहे थे। लोग श्रद्धा से हनुमान मंदिरों में प्रसाद चढ़ा रहे थे। हनुमान सेतु, अलीगंज हनुमान मंदिर, छांछी कुंआ सहित अन्य मंदिरों में सुबह से देर रात तक जबरदस्त भीड़ थी। भीषण गर्मी के बावजूद यंगस्टर्स की भारी भीड़ मंदिरों में उमड़ पड़ी।

आइसक्रीम भी बंटी भंडारे में

जेठ के तीसरे बड़े मंगल पर श्रद्धा और भक्तों का उत्साह देखने लायक था। कटरा बिजन बेग स्थित मारुतिसुत हनुमान मंदिर में बजरंगबली का भव्य श्रंगार किया गया। ब्रजवासी बुलियन की ओर से चौक में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। खासियत यह थी कि यहां आइसक्रीम बांटी जा रही थी। अशोक मार्ग पर इंडियन बैंक की ओर से भी आइसक्रीम भक्तों के बीच बांटी गई। दिलाराम बारादरी में चल रहे भंडारे में आम का पना पीकर लोगों का गला तर हो गया। जवाहर भवन पर योगेश दीक्षित की ओर से भंडारे का आयोजन किया गया।

Posted By: Inextlive