उत्तर प्रदेश के चर्चित बदायूं सामूहिक दुष्कर्म और हत्या मामले में पुलिस फास्ट ट्रैक कोर्ट में अपील करेगी। बता दें कि कथित ताैर पर यहां बीते रविवार को मंदिर में पूजा करने गई एक आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के साथ सामूहिक दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी गई थी। मामले में मंदिर का पुजारी भी आरोपी है।

बदायूं (एएनआई)। उत्तर प्रदेश पुलिस ने शनिवार को कहा कि वह बदायूं में कथित सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में संवेदनशीलता को देखते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक आवेदन दायर करने की तैयारी में है। एसएसपी बदायूं संकल्प शर्माने कहा कि सामूहिक दुष्कर्म और हत्या के मामले में संबंधित पुलिस बयान दर्ज कर रही है। इसके अलावा सबूत इकट्ठा कर रही है ताकि हम जल्द से जल्द इस मामले में निष्कर्ष पर पहुंच सकें। एसएसपी ने कहा, धारा 376 और धारा 302 के तहत मामला दर्ज किया गया था और मामले के सभी तीन आरोपियों को जेल भेज दिया गया था। इस चर्चित मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए फास्ट ट्रैक कोर्ट में एक आवेदन दायर किया जाएगा।

We are recording statements and collecting evidence. We will soon reach a conclusion in the case. Police have provided adequate security to the family of the victim: Sankalp Sharma, SSP Budaun on gang rape and murder incident. pic.twitter.com/srxOpOoBIu

— ANI UP (@ANINewsUP) January 9, 2021


मुख्य आरोपी मंदिर के पुजारी भी हो गया गिरफ्तार
बदायूं के उघैती इलाके में एक 50 वर्षीय आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के साथ तीन जनवरी को कथित रूप से सामूहिक दुष्कर्म कर बेरहमी से उसकी हत्या कर दी गई थी। रविवार की शाम को जब यह घटना घटी उस वक्त पीड़िता मंदिर पूजा करने गई थी। वह नियमित मंदिर जाती थी। इस मामले में पुलिस ने आरोपियों को बुधवार को गिरफ्तार किया गया था जबकि मुख्य आरोपी मंदिर के पुजारी को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। वहीं केस में थाना प्रभारी को लापरवाही के लिए निलंबित कर दिया गया था क्योंकि मृतक के परिवार ने मामले में पुलिस की उदासीनता का आरोप लगाया था। राष्ट्र महिला आयोग की एक टीम ने भी मामले को संज्ञान में लेने के लिए बदायूं का दौरा किया है।

Posted By: Shweta Mishra