उभरते बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत के दिन इन दिनों बेहद अच्‍छे चल रहे हैं. तभी तो Swiss Open Champ का खिताब जीतने के बाद अब उन्‍हें पांच लाख रुपये कैश इनाम देने की भी घोषणा की गई है. ये घोषणा की गई है भारतीय बैडमिंटन संघ की ओर से. वहीं इस इनाम के साथ-साथ उनसे कुछ ही दिनों बाद शुरू होने वाले इंडियन ओपन को लेकर भी उम्‍मींद अभी से बांध दी गई है.

क्या है जानकारी
पिछले दिनों स्विस ओपन पुरुष एकल का खिताब जीतने वाले भारत के शीर्ष बैडमिंटन खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत (बीएआई) को अब पांच लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा की गई है. गौरतलब है कि चौथे विश्व वरीय श्रीकांत ने रविवार को स्विस ओपन के रूप में कॅरियर का दूसरा ग्रांप्री गोल्ड खिताब जीता. श्रीकांत पिछले कुछ समय से बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. बीते साल के आखिर में वह दो बार के ओलंपिक विजेता और पांच बार के विश्व चैम्पियन लिन डैन को हराकर चीन ओपन खिताब जीतने में सफल हुए थे.
 
कैसा रहा श्रीकांत का खेल
बताते चलें कि स्विस ओपन में शीर्ष वरीय किदांबी श्रीकांत ने फाइनल में दूसरे वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसेन को तीन गेमों तक खिंचे मुकाबले में 47 मिनट में 21-15, 12-21, 21-14 से हराकर खिताब को अपने नाम कराया. जानकारी देते हुए बीएआई के अध्यक्ष अखिलेश दास गुप्ता ने कहते हैं, 'श्रीकांत इस समय बेहद शानदर अंदाज में खेल रहे हैं. अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर उन्होंने जो उपलब्धि हासिल की है उसे पुरस्कृत करने की वाकई जरूरत है.'
 
इंडियन ओपन को लेकर बंधी उम्मींद
अखिलेश दास गुप्ता ने यह भी कहा, 'स्विस ओपन में खास उनके प्रदर्शन के देखते हुए अब उनसे अपेक्षाएं और भी ज्यादा बढ़ गई हैं. इसको देख्ाते हुए उनसे उम्मीद की जा रही है कि वह 24 मार्च से शुरू हो रहे इंडियन ओपन में शीर्ष तीन में जगह बनाने में सफल रहेंगे.' अब देखना सिर्फ यह है कि वह इन उम्मींदों को पूरा करते हैं, या नहीं.

Hindi News from Sports News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma