गत चैंपियन साइना नेहवाल ने अपना विजय अभियान जारी रखते हुए शुक्रवार को इंडिया ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लंदन ओलिंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना ने क्वार्टर फाइनल में पहला गेम हारने के बाद जबर्दस्त वापसी करते हुए दक्षिण कोरिया की सुंग जी ह्वेन को 19-21 21-14 21-19 से पराजित किया। वहीं भारतीय महिला खिलाड़ी पी.वी सिंधू हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गईं हैं।


अंतिम चार में जगह


दुनिया के छठे नंबर की हैदराबादी खिलाड़ी साइना का फाइनल में जगह बनाने के लिए सामना चीन की ली जुरेई से होगा। तीसरी वरीयता प्राप्त जुरेई ने अपने ही देश की शिजियान वांग को 20-22, 21-12, 17-21 से मात देकर अंतिम चार में जगह बनाई। साइना और सुंग के बीच एक घंटे, 23 मिनट तक चले मुकाबला काफी संघर्षपूर्ण रहा। दोनों खिलाड़ियों ने कई बेजां गलतियां कीं। इस मुकाबले से पहले पांच बार साइना से हार चुकी सुंग ने भारतीय खिलाड़ी को एक-एक अंक के लिए खूब दौड़ाया। पहले गेम में सुंग ने एक समय 8-4 की बढ़त बना ली थी, लेकिन भारतीय खिलाड़ी ने वापसी करते हुए पहले स्कोर 14-12 और फिर 17-15 कर दिया। सुंग ने दमदार खेल खेलते हुए स्कोर 18-17 और फिर 20-17 कर दिया। इसके बाद साइना ने दो अंक बचाए, लेकिन सुंग ने लगातार अंक जुटाकर गेम अपने नाम कर लिया।मुकाबला रोमांचक बना

दूसरे गेम में साइना ने जल्द ही 3-1 और फिर 6-2 की बढ़त बनाकर सुंग पर दबाव बनाने की कोशिश की। सुंग ने एक बार फिर वापसी करते हुए स्कोर 6-6 कर दिया। साइना ने फिर स्कोर 11-7 और फिर 21-14 के दूसरा गेम जीतकर मुकाबला रोमांचक बना दिया। निर्णायक गेम में सुंग ने 5-2 की बढ़त बनाने के बाद बेजां गलतियां करनी शुरू कर दीं। भारतीय खिलाड़ी ने इसका फायदा उठाते हुए पहले स्कोर 8-6, फिर 11-7 और 14-12 का दिया। एक समय स्कोर 17-17 के बराबर था, लेकिन इसके बाद साइना ने अपनी क्लास दिखाते हुए गेम के साथ मैच भी जीत लिया।

inextlive from Sports News Desk

Posted By: Shweta Mishra