- बदरीनाथ हाईवे पर तोताघाटी और साकिनीधार क्षेत्र में रोड कटिंग के चलते लगातार टूट रही चट्टानें

RISHIKESH: लगातार हो रहे भूस्खलन और भू-धंसाव के चलते ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर मुनिकीरेती से कीर्तिनगर के बीच बरसात के दौरान शाम सात से सुबह चार बजे तक वाहनों का संचालन बंद रहेगा। एसएसपी टिहरी ने इस संबंध में आदेश जारी करते हुए संबंधित थानों को व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं।

रोड कटिंग के चलते टूट रही चट्टानें

ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों ऑलवेदर रोड का काम जारी है। तोताघाटी और साकिनीधार क्षेत्र में रोड कटिंग के चलते लगातार चट्टानें टूट रही हैं। साथ ही कई स्थानों भूस्खलन और भू-धंसाव का खतरा भी बना हुआ है। हाल ही में यहां दो हादसे भी हो चुके हैं। चार दिन पूर्व तोताघाटी में जाम में फंसे वाहनों पर पत्थर गिरने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया था। जबकि, सोमवार को कौडि़याला के पास देहरादून से पौड़ी जा रही मैक्स कार के ऊपर एक भारी-भरकम चट्टान आ गिरी। हालांकि, कार में सवार सभी छह लोग बाल-बाल बच गए, लेकिन कार पूरी तरह कबाड़ बन गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक टिहरी डॉ। वाईएस रावत ने बताया कि लगातार हो रहे हादसों के मद्देनजर बरसात में हाइवे के इस हिस्से को शाम सात से सुबह चार बजे तक यातायात के लिए बंद रखने का निर्णय लिया गया है। यह आदेश मंगलवार शाम से प्रभावी हो गया है। बताया कि हाइवे बंद रहने की अवधि में कीर्तिनगर पहुंचने के लिए नरेंद्रनगर से चंबा व पीपलडाली होते हुए आवाजाही की जाएगी।

Posted By: Inextlive