- उत्तराखंड में मानसून के तेवर कड़े, पहाड़ों में बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

DEHRADUN: उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक सैटरडे नाइट से रुक-रुक कर बारिश होती रही। बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में शाम करीब पांच बजे मलबा आने से हाईवे पर यातायात बाधित हो गया। जिसके कारण चार हजार यात्रियों को विभिन्न पड़ावों पर रोका गया है। इसके अलावा पिथौरागढ़ जिले में धारचूला के पास कैलास-मानसरोवर यात्रा मार्ग भी बंद है।

चोटियों में हुई बर्फबारी

सैटरडे को केदारनाथ के साथ ही बद्रीनाथ, गंगोत्री और यमुनोत्री की चोटियों में शुरू हुआ बर्फबारी का दौर संडे को भी जारी रहा। उधर, भूस्खलन के कारण बद्रीनाथ हाईवे पर लामबगड़ में यातायात अवरुद्ध हो रहा है। सैटरडे लेट नाइट मलबा आने से बंद हाईवे पर सुबह करीब आठ बजे खोला जा सका। इसके बाद हाईवे पर आवाजाही बहाल हो सकी। लेकिन शाम को हाईवे पर दोबारा से मलबा आ गया। जोशीमठ के नायाब तहलीदार बल्लूलाल ने बताया कि लामबगड़ में पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं। ऐसे में यात्रियों को जोशीमठ, पांडुकेश्वर और बद्रीनाथ में ही रोक दिया गया है। हाईवे को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। इधर, देहरादून स्थित मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम के मिजाज में बदलाव की उम्मीद नजर नहीं आ रही है। उन्होंने बताया कि उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी के साथ ही निचले इलाकों में बारिश की संभावना बनी हुई है।

Posted By: Inextlive