- पहाड़ों में ट्यूजडे को चार दिन की बारिश के बाद खुला मौसम, मिली राहत

- बद्रीनाथ हाईवे के लामबगड़ में खुलने और बंद होने का सिलसिला जारी, यात्री परेशान

DEHRADUN: बद्रीनाथ हाईवे लामबगड़ में नासूर बना हुआ है। आए दिन लैंड स्लाइडिंग से हाईवे बंद हो रहा है। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है। मंडे से लामबगड़ में बंद बद्रीनाथ हाईवे सुबह 11 बजे खुला, लेकिन शाम चार बजे फिर बंद हो गया। उधर, पहाड़ों में चार दिनों की बारिश के बाद ट्यूजडे को मौसम खुलने से लोगों को राहत मिली। बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम की ऊंची चोटियों में हल्की बर्फबारी हुई।

हाईवे बंद होने से परेशान हो रहे यात्री

बद्रीनाथ हाईवे में लामबगड़ स्लाइडिंग जोन लगातार यात्रियों और स्थानीय लोगों के लिए मुसीबतें खड़ा कर रहा है। आए दिन पत्थर गिरने व भूस्खलन से यात्रा बाधित हो रही है, हालांकि यात्री पैदल आवाजाही कर रहे हैं, लेकिन पैदल मार्ग भी खतरनाक बना हुआ है। मंडे शाम से बंद हाईवे ट्यूजडे सुबह 11 बजे यातायात के लिए खुला, पत्थर आने से शाम को चार बजे हाईवे फिर बंद हो गया, जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। खराब मौसम के बावजूद प्रतिदिन चार हजार से ज्यादा यात्री बद्रीनाथ पहुंच रहे हैं। उधर, केदारनाथ की ऊंची पहाडि़यों पर बर्फ दिखाई देने लगी है। केदारनाथ में भी ट्यूजडे को दोपहर बार धूप निकली, जिसका लोगों ने लुत्फ उठाया।

Posted By: Inextlive