BAFTA 2020 Winners: लंदन के फेमस रॉयल अल्बर्ट हॉल में ऑर्गनाइज हुई एक शानदार सेरेमनी के बीच 73वें 'ब्रिटिश एकेडमी ऑफ फिल्म एंड टेलीविजन आर्ट्स बाफ्टा ' अवॉर्ड्स की अनाउंसमेंट कर दी गई। यहां सबसे ज्यादा सात अवॉर्ड्स वॉर बेस्ड फिल्म 1917 की झोली में गए।

कानपुर (फीचर डेस्क)। BAFTA 2020 Winners: इस अवाॅर्ड नाइट में फिल्म 1917 को सबसे ज्यादा अवाॅर्ड मिले। इसमें 'बेस्ट फिल्म' और सैम मेंडेस को मिला 'बेस्ट डायरेक्टर' अवॉर्ड भी शामिल था। जोकर मूवी के लिए जे फीनिक्स ने 'बेस्ट एक्टर' का अवॉर्ड अपने नाम किया जबकि जूडी मूवी के लिए रेने जेलवेगर को 'बेस्ट एक्ट्रेस' अवॉर्ड से नवाजा गया। ब्रैड पिट ने वन्स अपॉन अ टाइम इन हॉलीवुड के लिए 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर' का अवॉर्ड जीता तो 'बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस' अवॉर्ड मैरिज स्टोरी के लिए लॉरा डर्न को मिला।

Joaquin Phoenix accepts his Leading Actor award for his performance in @jokermovie #EEBAFTAs #BAFTAs pic.twitter.com/1nK49CjrJo

— BAFTA (@BAFTA) February 2, 2020


छाया रहा 'सिस्टेमैटिक रेसिज्म' का मुद्दा
'बेस्ट एक्टर' अवॉर्ड हासिल करने वाले वकीन ने इंडस्ट्री में मौजूद 'सिस्टेमैटिक रेसिज्म' की भी खुलकर बात की। उन्होंने इंडस्ट्री पर आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी तरफ से अलग रंग वाले लोगों को साफ मैसेज दिया गया है कि यहां उनका स्वागत नहीं है। दरअसल नॉमिनेशंस सामने आने के बाद से ही कहा जा रहा था कि एक्टिंग कैटेगरी में सिर्फ व्हाइट लोगों को रखकर और एक भी महिला को डायरेक्टर्स की लिस्ट में न रखकर भेदभाव किया गया है।

.@1917FilmUK picks up the award for Outstanding British Film 👏👏#EEBAFTAs #BAFTAs pic.twitter.com/oqBB6l1qF4

— BAFTA (@BAFTA) February 2, 2020

ये रही कुछ बड़े विनर्स की लिस्ट...
बेस्ट फिल्म- 1917
आउटस्टैंडिंग ब्रिटिश फिल्म- 1917
बेस्ट डायरेक्टर- 1917
बेस्ट सिनेमेटोग्राफी- 1917
बेस्ट प्रोडक्शन डिजाइन- 1917
बेस्ट साउंड- 1917
बेस्ट स्पेशल विजुअल इफेक्ट्स- 1917
बेस्ट लीडिंग एक्ट्रेस- रेने जेलवेगर
बेस्ट लीडिंग एक्टर- जे फीनिक्स
बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस- लौरा डर्न
बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर- ब्रैड पिट
बेस्ट ओरिजनल स्कोर- जोकर
बेस्ट कास्टिंग- जोकर
बेस्ट फिल्म नाॅट इन इंगलिश लैंगवेज- पैरासाइट
बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्‌ले- पैरासाइट
बेस्ट डाॅक्यूमेंट्री- फॉर सामा
बेस्ट एनिमेटेड फिल्म- क्लास
features@inext.co.in

Posted By: Vandana Sharma