साउथ इंडियन भाषाओं के साथ हिंदी में भी रिलीज हुई एसएस राजामोली के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'बाहुबली' ने बॉक्स ऑफिस के पुराने सारे रिकॉर्डस को धवस्त कर दिया है और महज पांच दिनों में 200 करोड़ की कमाई वाली फिल्मों में अपनी जगह बना ली है।


'बाहुबली' रिलीज के बाद से लगातार रिकॉर्ड बना रही है। इस फेहरिस्त में ताजा आंकड़ा यह है कि फिल्म ने पांच दिनों में 200 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर लिया है। यह भी अपने आप में एक नया रिकॉर्ड है। एसएस राजमोली की फिल्म 'बाहुबली' तेजी से दक्षिण भारतीय सिनेमा में एक नया कीर्तिमान स्थापित करने की ओर बढ़ रही है। रिलीज के केवल पांच दिनों में फिल्म ने 215 करोड़ की कमाई कर ली है।


ट्रेड एनालिसिस्ट त्रिनाथ ने कहा, 'यह कहा जा सकता है कि यह पहली भारतीय फिल्म है जो इतनी तेजी से 200 करोड़ रुपए के क्लब में शामिल हो गई है। मंगलवार तक टिकिट खिड़की पर फिल्म की कमाई 215 करोड़ का आंकड़ा छू चुकी थी। सप्ताह के अन्य दिनों में भी फिल्म की कमाई बड़ी थी।' उन्होंने बताया कि फिल्म का बजट 250 करोड़ रुपए है। फिल्म में प्रभास, राणा दग्गुबाती, अनुष्का शेट्टी और तमन्ना भाटिया मुख्य भूमिकाओं में हैं। यह फिल्म दो भाईयों के बीच की कहानी है जो अपने राज्य के लिए लड़ते हैं।

फिल्म 10 जुलाई को चार भाषाओं में रिलीज हुई थी। इनमें तमिल, तेलुगु, मलायलम और हिन्दी भाषा शामिल हैं। आश्चर्यजनक रुप से फिल्म सभी भाषाओं में यह फिल्म बढ़िया प्रदर्शन कर रही है। फिल्म ने बॉलीवुड फिल्म 'हैप्पी न्यू ईयर' और 'पीके' के ओपनिंग रिकॉर्ड को तोड़ दिया है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth