उबेर कप में शानदार प्रदर्शन कर ब्रांन्ज मेडेल वाली भारतीय टीम को बीएआई ने 40 लाख रुपये देने की घोषणा की है.


पहली बार जमाया कब्जाभारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने इस बार इतिहास रचते हुए पहली बार उबेर कप के सेमीफ़ाइनल में प्रवेश कर ब्रांन्ज मेडेल जीता है. जिसके लिए भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने भारतीय टीम को 40 लाख रुपये नकद पुरस्कार देने की घोषणा की. हर दो सालों में होने वाली टीम बैडमिंटन चैम्पियनशिप उबेर कप में इस बार भारतीय टीम का नेतृतव सायना नेहवाल ने किया और टीम ने पहली बार सेमीफाइनल तक का सफर तय किया और कांस्य पदक पर कब्जा जमाया.प्लेयर्स की तरफ कमिटमेंटबीएआई के अध्यक्ष अखिलेश दासगुप्ता ने कहा कि पिछले वीक भारतीय महिला बैडमिंटन टीम ने उबेर कप में अपने प्रदर्शन से देश का गौरव बढ़ाया है. बीएआई अपने खिलाड़ियों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के लिए हर संभव सुविधाएं मुहैया करा रहा है. यह नकद पुरस्कार सिर्फ प्लेयर्स की तरफ हमारी कमिटमेंट को दर्शाता है.
किसको मिलेगा कितना पैसा
बीएआई की तरफ से दिए गए नकद पुरस्कार में से सायना, सिंधु, गुट्टा और पोनप्पा को पांच-पांच लाख रुपये दिए जाएंगे तथा शेष राशि अन्य खिलाड़ियों एवं सहायक कर्मचारियों में डिस्ट्रीब्यूट की जाएगी. इसके अलावा बीएआई ने मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद को अलग से 10 लाख रुपये का नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की.

Posted By: Subhesh Sharma