पुलिस लाइंस ग्राउंड से होगा आगाज, एसएसपी दिखाएंगे हरी झंडी

पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि होंगे डीएम, सीडीओ दिलाएंगे मतदाता जागरुकता की शपथ

ALLAHABAD: फन और फिटनेस के संगम सनशाइन प्रस्तुति आई नेक्स्ट बाइकाथन-8 (साइकिल रैली) को रविवार सुबह सात बजे एसएसपी शलभ माथुर हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। रैली पुलिस लाइंस से स्टार्ट होकर नया पुरवा, एमएनएनआईटी, बैंक रोड, लल्ला चुंगी, आनंद भवन, बालसन चौराहा, हिंदू हास्टल होते हुए वापस पुलिस लाइंस पर समाप्त होगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएम संजय कुमार की मौजूदगी में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन होगा। स्पेशल गेस्ट सीडीओ आंद्रा वामसी पार्टिसिपेंट्स को जागरुक मतदाता की शपथ दिलाएंगे। इस दौरान कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की भी प्रस्तुति होगी।

रेस नहीं यह रैली है

बता दें कि यह रेस नही बल्कि फन और फिटनेस से भरपूर साइकिल रैली है। आपको दस किमी की निर्धारित दूरी को साइकिल के जरिए तय करना है। इसके बाद बच्चों को अपना लकी ड्रा कूपन बॉक्स में डालना होगा। लकी ड्रा के जरिए बच्चे बाइसिकिल, टीशर्ट, शर्ट, गॉगल समेत कई एक्साइटिंग प्राइजेज जीत सकेंगे। इस दौरान आई नेक्स्ट की ओर से रिफ्रेशमेंट का इंतजाम भी किया गया है। पार्टिसिपेंट्स अपने रिफ्रेशमेंट कूपन को दिखाकर अपना नाश्ता प्राप्त कर सकेंगे। गायक मनोज गुप्ता जागरुक वोटर संबंधी गायन प्रस्तुत करेंगे तो थंप डांस एकेडमी के बच्चे नृत्य और बिग एफएम के आरजे नवेश अपनी अदाओं से रिझाने की कोशिश करेंगे।

ये हैं हमारे सहयोगी

बाइकाथन सीजन-8 के स्पांसर्स में अशोक मसाले, न्यू रेज एकेडमी, इलाहाबाद कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट, ओझा हॉस्पिटल, डे मिल्क, टाटा स्ट्राइडर, महारानी चाय, यूनियन बैंक शामिल हैं। के न्यूज टीवी पार्टनर और 92.5 बिग एफएम हमारे रेडियो पार्टनर हैं। इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा, आईडीबीआई, पंजाब नेशनल बैंक और इंडियन ओवरसीज बैंक समेत सहज जन सेवा केंद्र और कॉमन सर्विस सेंटर, समर्पण एकेडमी हमारे सहभागी बने हैं।

Posted By: Inextlive