कुंभ के मद्देनजर चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क और जाम को देखते हुए एसपी ट्रैफिक ने जारी किए आदेश

एसपी ट्रैफिक कार्यालय से परमीशन लेकर केवल व्यापारी ही इन वाहनों को ला सकता हैं शहर के अंदर

ALLAHABAD: शहर में भारी एवं कॉमर्शियल वाहनों की इंट्री बैन कर दी गई है। अब इस तरह के वाहन सिटी के अंदर प्रवेश नहीं कर सकेंगे। कुंभ मेले के मद्देनजर शहर में चल रहे कंस्ट्रक्शन वर्क और जाम की समस्या को देखते हुए यह आदेश एसपी ट्रैफिक ने जारी किए हैं। उन्होंने स्पष्ट चेतावनी दी है कि शहर में नो इंट्री की यह व्यवस्था 24 घंटे लागू होगी। व्यापारियों को ऐसे वाहनों से माल लाने और ले जाने के लिए विभाग से परमीशन लेनी पड़ेगी।

बनाए गए हैं सख्त प्लान

भारी व कॉमर्शियल वाहनों की शहर में इंट्री पर लगाए गए पूर्ण प्रतिबंध को सफल बनाने के लिए एसपी ट्रैफिक ने सख्त प्लान तैयार किया है। इसके तहत बम्हरौली पुलिस चौकी, ट्रांसपोर्ट नगर तिराहा, लेप्रोसी चौराहा, बांगड़ धर्मशाला चौराहा, जीटी जवाहर चौराहा, अंदावा, नवाबगंज, फाफामऊ तिराहा, नवाबगंज बाईपास पर सिविल व ट्रैफिक पुलिस लगाई जाएगी। पुलिस के जवान शहर में भारी व कॉमर्शियल वाहनों की इंट्री पर सख्ती से रोक लगाएंगे। इस नियम में व्यापारियों को राहत दी गई है। जारी आदेश में कहा गया है कि इन वाहनों से शहर में माल लाने और ले जाने के लिए व्यापारियों को एसपी ट्रैफिक कार्यालय से परमीशन लेनी पड़ेगी। बगैर इंट्री पास के किसी भी स्थिति में भारी व कमर्शियल वाहनों की इंट्री शहर में नहीं होगी।

Posted By: Inextlive