-हरिद्वार, ऋषिकेश से लेकर उत्तरकाशी, देवप्रयाग और श्रीनगर में गंगा स्नान को उमड़े श्रद्धालु

- हरिद्वार में ब्रह्ममुहूर्त से लेकर देर शाम तक चला गंगा स्नान का सिलसिला, हुए पूजा-अनुष्ठान

हरिद्वार: बैसाखी के पावन मौके पर लाखों श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाई. हर की पैड़ी सहित दर्जनों गंगा घाटों पर श्रद्धालुओं का हुजूम टूटा. ऋषिकेश, हरिद्वार से लेकर देवप्रयाग में भागीरथी और अलकनंदा के संगम, उत्तरकाशी में भागीरथी, श्रीनगर गढ़वाल में अलकनंदा के किनारे श्रद्धालुओं ने पुण्य स्नान किया और इस दौरान कई अनुष्ठान भी संपन्न हुए.

ब्रह्ममुहूर्त से ही हर की पैड़ी पर भीड़

हरिद्वार में ब्रह्ममुहूर्त से ही हर की पैड़ी, बिरला घाट, सर्वानंद घाट, विश्वकर्मा घाट और लवकुश घाट समेत विभिन्न घाटों पर श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया. देर शाम तक गंगा स्नान का सिलसिला जारी रहा. भारी भीड़ के चलते श्रद्धालुओं को हर की पैड़ी तक पहुंचने के लिए खासी मशक्कत भी करनी पड़ी. हरिद्वार के एसपी सिटी कमलेश उपाध्याय ने बताया कि शाम तक करीब 20 लाख श्रद्धालु गंगा स्नान कर चुके थे. स्नान के बाद श्रद्धालुओं ने हर की पैड़ी स्थित गंगा मंदिर के साथ ही धर्मनगरी के विभिन्न मंदिरों में पूजा-अर्चना की और सूर्य को अ‌र्घ्य दिया.

Posted By: Ravi Pal