- बैसाखी के मौके पर देर शाम गुरुद्वारों में सजा विशेष दीवान, गतका की हुई परफार्मेस

BAREILLY:

खालसा साजना दिवस बैसाखी के मौके पर गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा गुरु गोबिंद सिंघ नगर मॉडल टाउन में देर रात विशेष दीवान सजाया गया। जिसमें रागी जत्थों ने शबद-कीर्तन से संगत को निहाल किया। चंडीगढ़ से आए भाई शमनदीप सिंह और जम्मू के भाई जगतार सिंह ने मनोहरी कीर्तन से संगत का मन मोह लिया। उन्होंने 'जो जन लेह खसम का नाओ, तिन के सद बलिहारे जाओ' और 'सुर नर मुन जन अमृत खोजदे, अमृत गुर ते पाया' व अन्य शबद प्रस्तुत किए। वहीं, पंजाब से आए कथावाचक भाई सुखविंदर सिंह ने संगत को गुरुग्रंथ साहिब और गुरबाणी के अनुसार जीवन यापन करने का उपदेश मौजूद संगत को दिया।

आयोजित हुई प्रतियोगिता

कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी गुरप्रीत ने बताया कि दीवान की शुभारंभ शाम को सहोदर रहिरास के पाठ से हुई। इसके बाद हजूरी रागी जत्था भाई परगट सिंह ने कीर्तन किया। फिर अन्य राज्यों से आए रागी जत्थे और प्रचारकों ने संगतों को निहाल किया। वेडनसडे को दीवान में ड्राइंग और पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुए। विनर्स को प्राइज से नवाजा गया। इसके बाद बच्चों ने गतके के हैरतंगेज जौहर दिखाकर लोगों को दांतों तले ऊंगलियां दबाने पर मजबूर कर दिया। लड़कियों ने आत्मरक्षा के करतब दिखाए। वहीं, सुबह स्पो‌र्ट्स स्टेडियम में सिख स्पो‌र्ट्स डे के खालसा क्रिकेट टूर्नामेंट के सेलेक्शन का ट्रायल किया गया। चुने हुए खिलाडि़यों को खालसा क्रिकेट टूर्नामेंट का हिस्सा बन का मौका दिया जाएगा।

Posted By: Inextlive