बजाज ऑटो ने लॉन्‍च कर दी है अपनी प्रीमियम स्‍पोर्ट्स बाइक पल्‍सर RS200। उससे भी ज्‍यादा बड़ी बात ये है कि बजाज ने अपनी ये बाइक ब्‍लू एडीशन में उतारी है। बाइक का ये नया रेसिंग ब्‍लू एडीशन 2 वैरिएंट्स में आपको मिलेगा। इसका पहला वर्जन ABS के साथ आएगा और दूसरा वर्जन बिना ABS के मिलेगा। आइए जानें बजाज की इस नई बाइक की खूबियां...।


1 . पल्सर RS200 में डिजाइन के नाम पर कोई खास बदलाव नहीं किया गया है। हां, ये जरूर है कि अब इसको पहले से ज्यादा कलरफुल बना दिया गया है। 3 . बाइक के फ्रंट व्हील को ब्लू और पीछे को ब्लैंक पेंट फिनिश टच दिया गया है। 5 . विशेषज्ञों का कहना है कि बजाज ने नई पल्सर RS200 के इंजन में भी कोई खास बदलाव नहीं किया है। 7 . बता दें कि ये इंजन 4.5bhp की पावर और 18.6Nm टार्क देता है। 9 . इसके अलावा अन्य फीचर्स में इस बाइक में क्लिक ऑन हैंडल, ट्विन प्रोजेक्टर हैंडलैप्स, डिजिटल कंसोल, सिंगल चैनल मोनोशोक रियर सस्पेंशन ABS भी आपको मिलेगा।

Business News inextlive from Business News Desk

Posted By: Ruchi D Sharma