-बुधवार की दोपहर से गायब हो गए थे नीरज उर्फ पप्पू

PATNA: नगर थानांतर्गत अदलबारी मोहल्ले से बुधवार की दोपहर गायब बजरंग दल के नेता नीरज कुमार उर्फ पप्पू का शव गुरुवार को कुएं से बरामद किया गया। अपराधियों ने गोलियों से छलनी करने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए नीरज का शव कुएं में डाल दिया था। घटनास्थल से नौ खोखे बरामद किए गए हैं। पोस्टमार्टम के दौरान शरीर में फंसी तीन गोलियां निकाली गई। पुलिस तीन लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। तंगौल कदम घाट के जनार्दन तिवारी के पुत्र नीरज कुमार उर्फ पप्पू अंजानपीर चौक के पास यू लाइक नामक स्टूडियो चलाने के साथ बजरंग दल के सह जिला मंत्री भी थे।

शराब की खाली बोतलें बरामद

संजीत व दूसरे युवक ने अस्पताल में इलाज के क्रम में पुलिस को नीरज के अगवा होने की सूचना दी। पुलिस ने आरोपितों के घर दबिश दी लेकिन सभी फरार थे। रात में सर्च अभियान में सफलता नहीं मिलने पर गुरुवार सुबह पुलिस ने फिर तलाश शुरू की। उक्त मोहल्ला स्थित एक केला बगान स्थित कुएं के पास खून के निशान देखकर पुलिस ने जांच की तो शव दिखा। घटनास्थल के निकट से शराब की खाली बोतलें, खाने-पीने का सामान और खोखे बरामद किए गए। सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया है कि मामला भूमि विवाद से जुड़ा लगता है। आरोपितों की शिनाख्त हो गई है। सभी फरार हैं, पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।

Posted By: Inextlive