JAMSHEDPUR: विश्व हिंदू परिषद के अंतरराष्ट्रीय महामंत्री मिलिंद परानडे ने कहा कि इस वर्ष पूरे भारत में लगभग 98 विहिप एवं बजरंग दल शौर्य प्रशिक्षण वर्ग चल रहे हैं. इसमें लगभग 9000 शिक्षार्थी प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं, जो देशभक्ति, समाज सेवा के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ लेंगे.

हाल ही में ओडिशा में आई प्राकृतिक आपदा फणि के दौरान विहिप व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 40 गांवों में सेवा कार्य के माध्यम से हजारों लोगों के लिए टेंट, बर्तन, दैनिक उपयोग की सामग्री, वस्त्र आदि की व्यवस्था की. इस समय पूरे देश में लगभग 90 से अधिक सेवा कार्य चल रहे हैं. इनमें विद्यालय, छात्रावास, सिलाई केंद्र, कौशल विकास प्रशिक्षण केंद्र आदि शामिल हैं.

होंगे आर्थिक संबल

मिलिंद परानडे सोनारी स्थित भारत सेवाश्रम संघ में रविवार को पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि समाज में हिंदू समावेशी विचारों की सरकार आने से सुधार होगा. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि केंद्र सरकार अनुछेद 370, कश्मीरी पंडितों का पुनर्वास, राम मंदिर जैसे गंभीर विषय पर भी सरकार बेहतर कदम उठाए. विश्व हिंदू परिषद अपने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के लिए जल्द ही रोजगार संबंधी नई योजनाओं को क्रियान्वित करने वाली है, ताकि कार्यकर्ताओं को आर्थिक संबल दिया जा सके.

इनकी रही मौजूदगी

प्रेस कॉन्फ्रेंस में पटना क्षेत्र अध्यक्ष रामस्वरूप रुंगटा, परिषद वर्ग वर्ग अधिकारी सुभाष नेत्रगांवकर, बजरंग दल वर्ग अधिकारी मनोज पोद्दार, क्षेत्र बजरंग दल संयोजक जन्मेजय, प्रांत उपाध्यक्ष ध्रुवदेव तिवारी, बजरंग दल संयोजक दीपक ठाकुर, विभाग प्रचार-प्रसार प्रमुख अमर प्रसाद, जमशेदपुर के अध्यक्ष अवतार सिंह, जिला मंत्री जनार्दन पांडेय, प्रचार प्रसार प्रमुख सुभाष चटर्जी आदि भी मौजूद थे.

Posted By: Kishor Kumar