कोरोना के चलते 2021 में होने वाले ओलंपिक के लिए भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट शीर्ष चार वरीयता में जगह बनाने में कामयाब रहे।

नई दिल्ली (आईएएनएस)। भारतीय पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट के लिए बड़ी खुशखबरी है। इन दोनों भारतीय पहलवानों को मौजूदा रैंकिंग में काफी फायदा मिला है, जिसके चलते उन्हें अगले साल टोक्यो में होने वाले ओलंपिक में वरीयता मिलेगी। पूनिया को नवीनतम रैंकिंग में 65 किग्रा फ्रीस्टाइल वर्ग में दूसरे स्थान पर रखा गया है। बुधवार को यूनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग (यूडब्ल्यूडब्ल्यू) द्वारा नई रैंकिंग जारी कर दी गई है। पूनिया को रूस के गजिमुराद रशीदोव से एक पायदान नीचे स्थान दिया गया है।

ओलंपिक में मिलेगा फायदा

दूसरे नंबर पर होने के बावजूद पूनिया को काफी फायदा पहुंचा है। रैंकिंग में नंबर दो का मतलब है कि उन्हें अगले साल के टोक्यो ओलंपिक में शीर्ष चार वरीयताओं में जगह मिलेगी। भले ही वह आखिरी रैंकिंग श्रृंखला टूर्नामेंट से चूक जाएं। इसके अलावा एक और भारतीय रेसलर रवि दहिया 57 किग्रा वर्ग में चौथे स्थान पर हैं, यानी कि वह भी ओलंपिक के लिए शीर्ष चार सीडिंग में शामिल होंगे।

विनेश फोगाट को भी मिलेगी वरीयता

महिलाओं के 53 किग्रा में विनेश फोगट को तीसरा स्थान दिया गया है, दूसरे स्थान पर जापान की मयू मुइदा और दूसरे स्थान पर उत्तर कोरिया के योंग पाक हैं। पांचवें स्थान के पहलवान से 18 अंकों की बढ़त हासिल करते हुए विनेश ने खुद को शीर्ष चार में रखा। इसका मतलब है कि विनेश महिलाओं की वरीयता में टॉप 4 में रहेंगी। बता दें बजरंग के पास अपने जापानी प्रतिद्वंद्वी ताकुटो ओटोगुरो पर 19 अंकों की बढ़त है जो पांचवें स्थान पर है। दूसरी ओर दहिया पाँच अंकों के उज्बेकिस्तान के नुरिस्लाम सानेव का नेतृत्व करते हैं। विश्व चैंपियनशिप के रजत पदक विजेता दीपक पुनिया ईरानी हसन यजदानी के पीछे 86 किग्रा में दूसरे स्थान पर हैं।

Posted By: Abhishek Kumar Tiwari