-ईद-उल-अज़हा के दिन अदा की नमाज

-हर तरफ मेले जैसा रहा माहौल

GORAKHPUR: सोमवार को ईद-उल-अज़हा की नमाज शहर की तमाम ईदगाहों और मस्जिदों में मुल्क व मिल्लत में सलामती की दुआ के साथ संपन्न हुई। मुस्लिम घरों व तीन दर्जन से अधिक चिह्ति स्थानों पर कुर्बानी की परंपरागत रस्म अदा की गई। बंदों ने रो-रो कर कुर्बानी की कुबूलियत व अपने गुनाहों के माफी की दुआ मांगी। बच्चों व बड़ों ने गुस्ल (नहा) कर नया कपड़ा पहना, खुशबू लगाई, सरों पर टोपी सजाई और चल पड़े ईदगाह व मस्जिद की ओर। ईद-उल-अज़हा की नमाज के वक्त तक ईदगाह व मस्जिदों के आसपास की जगह नमाजियों से भर गई।

एक दूसरे काे दी बधाई

मुकर्रर वक्त पर ईद-उल-अज़हा की नमाज अदा की गई। खुतबा हुआ इसके बाद भाईचारगी, एकता व मुसलमानों पर हो रहे जुल्म से निजात की खुशूसी दुआ की गई। ईद-उल-अज़हा मुबारक की सदाएं हर सिम्त गूंजने लगी। छोटे से लेकर बड़ों ने एक दूसरे को बधाई देनी शुरू की। हर ईदगाह, मस्जिदों व कुर्बानीगाहों के पास मेले जैसा माहौल नजर आया।

परंपरा के अनुसार दी कुर्बानी

शहर के मुस्लिमों के घरों में व गाजी रौजा, मदरसा दारुल उलूम हुसैनिया दीवान बाजार, रहमतनगर, तुर्कमानपुर, अस्करगंज, रसूलपुर, बक्शीपुर सहित चिह्ति तीन दर्जन से अधिक जगहों पर हजरत इब्राहीम अलैहिस्सलाम व हजरत इस्माईल अलैहिस्सलाम की कुर्बानी को याद करते हुए कुर्बानी परंपरा के अनुसार दी गई।

मेले सरीखा रहा माहौल

रहमतनगर, खोखरटोला, गाजी रौजा, जाफरा बाजार, शाहमारूफ, रेती चैक, रसूलपुर, गोरखनाथ, पुराना गोरखपुर, चक्सा हुसैन, जाहिदाबाद, जमुनहिया, फतेहपुर, नसीराबाद, बड़े काजीपुर, खूनीपुर, इस्माईलपुर, अस्करगंज, नखास, छोटे काजीपुर, उर्दू बाजार, शेखपुर, बसंतपुर, बेनीगंज सहित अन्य जगहों पर मेले सरीखा माहौल नजर आया।

इन्होंने पढ़ाई ईद-उल-अज़हा की नमाज

ईद-उल-अज़हा की नमाज विभिन्न ईदगाहों व मस्जिदों में अदा की गई। ईद-उल-अज़हा की नमाज गाजी मस्जिद गाजी रौजा में मुफ्ती अख्तर हुसैन, ईदगाह हजरत मुबारक खां शहीद नार्मल में मौलाना फैजुल्लाह कादरी, गौसिया मस्जिद छोटे काजीपुर में मौलाना मोहम्मद अहमद, जामा मस्जिद रसूलपुर में मौलाना मोहम्मद शादाब, बहादुरिया जामा मस्जिद रहमतनगर में मौलाना अली अहमद, दारुल उलूम हुसैनिया इमामबाड़ा दीवान बाज़ार में कारी मोहम्मद शरफुद्दीन, सब्जपोश हाउस मस्जिद जाफरा बाजार में हाफिज रहमत अली निजामी, नूरी मस्जिद तुर्कमानपुर में मौलाना मो। असलम रजवीं, सुब्हानिया मस्जिद तकिया कवलदह में मौलाना जहांगीर अहमद अजीजी, मोती जामा मस्जिद दशहरी बाग रसूलपुर मौलाना मोहम्मद असलम, सुन्नी जामा मस्जिद सौदागार मोहल्ला बसंतपुर में कारी मोहसिन बरकाती, मस्जिद शेख झाऊं में कारी नसीमुल्लाह, ईदगाह फतेहपुर मेडिकल कालेज मौलाना फखरुद्दीन निज़ामी, ईदगाह पुलिस लाइन में हाफिज मो। अज़ीम आदि ने पढ़ाई, खुतबा पढ़ा और दुआ मांगी।

Posted By: Inextlive