शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे की तबीयत बुधवार रात को बिगड़ गई जिसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है.

समाचार एजेंसी पीटीआई ने बाल ठाकरे का इलाज कर रहे डॉक्टरों के हवाले से ख़बर दी है कि उनकी स्थिति ‘काफ़ी गंभीर’ है। जैसे ही ये ख़बर फैली कि बाल ठाकरे की तबीयत बिगड़ गई है शिवसेना कार्यकर्ता रात को ही बाल ठाकरे के निवास मातोश्री पर जमा हो गए। भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को मशक्कत करनी पड़ी।

बाद में बाल ठाकरे के पुत्र उद्धव ठाकरे सामने आए और शिवसैनिकों से शांति बनाए रखने की अपील की जिसके बाद सुबह तक कई शिवसेना समर्थक वापस लौट गए।

डॉक्टरों की निगरानी मेंशिवसैनिकों को संबोधित करते हुए उद्धव ठाकरे ने कहा कि उन्होंने अभी उम्मीद नहीं छोड़ी है। साथ ही उन्होंने अफ़वाहों पर भरोसा ना करने की अपील भी की।

फ़िल्म अभिनेता अमिताभ बच्चन उनके बेटे अभिषेक बच्चन और अभिनेता संजय दत्त भी बाल ठाकरे के निवास स्थान पर पहुंचे। पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे बाल ठाकरे लगातार डॉक्टरों की देखरेख में हैं। उन्हें सांस लेने में दिक़्क़त हो रही है। मातोश्री में डॉक्टरों की एक टीम बाल ठाकरे का इलाज कर रही है।

पिछले महीने बाल ठाकरे शिवसेना की सालाना दशहरा रैली में हिस्सा नहीं ले पाए थे और उन्होंने अपने समर्थकों के लिए एक वीडियो संदेश दिया था।

नेताओं को तांतापिछले कुछ दिनों में बाल ठाकरे का हाल जानने के लिए कई बड़े नेता उनके घर गए थे जिनमें पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा पाटिल भी शामिल हैं। पिछले दिनों जब बाल ठाकरे की तबीयत बिगड़ने की ख़बरें आई थी तो उद्धव ठाकरे ने शिवसेना प्रमुख के ठीक होने का भरोसा दिलाया था।

हालांकि उस समय भी उद्धव ठाकरे ने स्वीकार किया था कि वो बाल ठाकरे की तबीयत को लेकर चिंतित हैं। इससे पहले समाचार एजेंसी पीटीआई ने ख़बर दी थी कि बाल ठाकरे ऑक्सीजन के सहारे हैं और कुछ नहीं खा पा रहे हैं।

Posted By: Inextlive