आयुष्मान खुराना भूमि पेडणेकर और यामी गौतम की फिल्म बाला ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपए की कमाई का आंकड़ा छू लिया है। साथ ही वर्ल्डवाइड ये फिल्म 150 करोड़ के पार पहुंच गई है। इस तरह बाला 100 करोड़ के क्लब में पहुंचने वाली साल की 15वीं और आयुष्मान खुराना की तीसरी फिल्म बन गई है।

कानपुर। आयुष्मान खुराना, भूमि पेडणेकर और यामी गौतम की 'बाला' ने बॉक्स ऑफ़िस पर धूम मचा दी है। रिलीज के 15वें दिन बाद फिल्म ने 100 करोड़ क्लब में एंट्री कर ली है।इसके साथ ही वर्ल्डवाइड ये मूवी 150 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है।

#Bala is 💯 Not Out... Continues to attract ample footfalls at multiplexes... [Week 3 1.35 cr. Total: ₹ 100.15 cr. #India biz.

— taran adarsh (@taran_adarsh) November 23, 2019 

ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श ने अपने ट्वीट में बताया कि फिल्म ने 15वें दिन यानी शुक्रवार को 1.35 करोड़ रुपए कमाए, और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर इसका टोटल कलेक्शन 100.15 करोड़ रुपए हो गया है। वहीं आयुष्मान ने अपने इंस्टाग्राम पेज पर बताया कि दुनिया भर में 'बाला' की कमाई 150 हो गई है।


पार्टी में सितारे
अमर कौशिक डायरेक्टेड 'बाला' की कहानी गंजेपन से परेशान शख्स पर बेस्ड है। फिल्म में भूमि ने सांवली लड़की और यामी गौतम ने टिक-टॉक स्टार का रोल किया है।फिल्म की सफलता की खुशी में हुई पार्टी में बॉलीवुड के अन्य स्टार्स भी शामिल हुए।


 आयुष्मान की वाइफ ताहिरा कश्यप भी उनके साथ मौजूद थीं। इसके अलावा राजकुमार राव अपनी गर्लफ्रेंड पत्रलेखा के साथ स्टाइलिश अंदाज में नजर आए।

Posted By: Molly Seth