-सीएम के निर्देश पर सीएम के मीडिया प्रभारी व मीडिया समन्वयक जाएंगे बालावाला

-बालावाला में पुलिस चौकी व दुलहनी नदी पर तार-बाड़ का किया जाएगा स्थल निरीक्षण

DEHRADUN@inext.idn

DEHRADUN : क्क् दिन पहले विवेक विहार बालावाला नकरौंदा डकैती मर्डर केस पर आखिरकार स्थानीय लोगों का धैर्य जवाब दे गया। संडे को ग्रामीण मुख्यमंत्री कार्यालय तक पहुंच गए। अंकित हत्याकांड जनसंघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि क्क् दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस अंकित के हत्यारों को गिरफ्तार नहीं कर पाई। स्थानीय लोगों ने इसके बावजूद सीएम को मुख्यमंत्री के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार को ज्ञापन सौंपा। बदले में मीडिया प्रभारी ने कहा कि घटना की जांच पुलिस द्वारा सघनता से की जा रही है। इसके लिए पुलिस की कई टीम गठित की गई हैं।

क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा दी जाए

समिति के सदस्यों ने मांग की बालावाला में पुलिस चौकी तथा दुलहनी नदी के किनारे कटीली तार-बाड़ लगाकर क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा प्रदान की जाए। इस पर सीएम के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि सीएम के निर्देशों के अनुसार वे खुद व मीडिया समन्वयक जसवीर सिंह बालावाला जाएंगे। समिति के सदस्यों के साथ पुलिस चौकी के लिए स्थान व दुलहनी नदी क्षेत्र का स्थल निरीक्षण करेंगे। इस मौके पर जनसंघर्ष समिति के मुख्य संयोजक मदन सिंह नेगी, मानसिंह रावत, राजेश्वरी रावत, गोपाल सिंह, मोहन सिंह नेगी व सुभाष नौटियाल आदि मौजूद थे।

Posted By: Inextlive