-ईवीएम पर उठ रहे सवालों का जबाव दे रहा बैलट पेपर का रिजल्ट -नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के चुनाव में भी बीजेपी को मिली अधिक सीटें ईवीएम पर उठ रहे सवालों का जबाव दे रहा बैलट पेपर का रिजल्ट -नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत के चुनाव में भी बीजेपी को मिली अधिक सीटें BAREILLY: BAREILLY: प्रदेश में हुए मेयर चुनाव में मेयर की 16 सीट में से 14 बीजेपी के जीतने पर एक बार फिर से ईवीएम और काउंटिंग पर सवाल खड़े हो रहे हैं। बसपा चीफ मायावती, सपा चीफ अखिलेश यादव समेत कई बड़े-बड़े नेता ईवीएम की जगह बैलेट से चुनाव कराने पर अपनी जीत का दावा कर रहे हैं लेकिन नगर पालिका परिषद और नगर पंचायत का चुनाव बैलट पेपर से हुआ है और पूरे प्रदेश में इसमें भी बीजेपी आगे रही है, जो हालत ईवीएम के रिजल्ट में सपा, बसपा और कांग्रेस रही हैं, करीब वहीं हालत बैलट के रिजल्ट में भी इन पार्टियों की रही है। आइए बताते हैं ईवीएम और बैलट से चुनाव के रिजल्ट का पूरा सच पालिका अध्यक्ष में बीजेपी टॉप पर बीजेपी ने मेयर की ही 14 सीटों पर कब्जा नहीं किया है बल्कि नगर पालिका परिषद और पंचायत अध्यक्ष व मेंबर के पदों पर भी कब्जा जमाया है। बीजेपी इनके भी रिजल्ट में सबसे ज्यादा सीटें लेकर नंबर वन पर रही है। नगर पालिका और नगर पंचायत के चुनाव बैलट पेपर से हुए हैं। नगर पालिका परिषद अध्यक्ष के 198 पदों पर चुनाव लड़ा गया, जिसमें से 100 सीटों पर बीजेपी ने कब्जा जमाया है। 45 सीटों के साथ दूसरे नंबर पर सपा, 29 सीटों के साथ तीसरे नंबर पर बसपा और कांग्रेस को 9 सीटों के साथ 4 नंबर पर रही है। वहीं नगर पालिका मेंबर पद के 5261 पदों में से 5260 का रिजल्ट आया है। इसमें बीजेपी को 922 सीटें, सपा को 477, बसपा को 262 और कांग्रेस को 158 सीटें मिली हैं। जिससे साफ है कि इसमें भी बीजेपी नंबर वन पर है। नगर पंचायत में भी सभी पार्टी पीछे नगर पंचायत के चुनाव भी बैलेट पेपर से हुए हैं। प्रदेश में नगर पंचायत अध्यक्ष के 438 पदों में से बीजेपी ने 100 पदों पर कब्जा जमाया है। पार्टी की बात करें तो यहां भी 83 सीटों के साथ सपा दूसरे नंबर, 45 सीटों के साथ बसपा तीसरे नंबर और 17 सीटों के साथ कांग्रेस चौथे नंबर पर है। इसी तरह से नगर पंचायत मेंबर के 5433 पदों पर चुनाव हुआ। इसमें भी बीजेपी ने 664 सीटें, सपा ने 453, बसपा ने 218 और कांग्रेस ने 126 सीटें जीती हैं। नगर पंचायत में भी बीजेपी सबसे बड़ी पाटीर्1 बनी है। बरेली में भी बैलट में बीजेपी आगे नगर पालिका और नगर पंचायत अध्यक्ष पद की बात करें, तो यहां भी बीजेपी सभी पार्टियों पर भारी रही है। 4 नगर पालिका अध्यक्ष पदों में से 2 पर बीजेपी और 2 पर बसपा ने कब्जा किया है। इसी तरह से नगर पंचायत अध्यक्ष के 15 पदों में से 5 पर बीजेपी, सपा ने 4, बसपा ने 1 सीट पर कब्जा जमाया है। कुल मिलाकर 19 अध्यक्ष पदों में से 7 में बीजेपी, 4 पर सपा और 3 पर बसपा जीती है। कांग्रेस बरेली में तो किसी भी पद पर खाता नहीं खोल सकी है। मेयर में 5 सीटों पर कांग्रेस रही रनरअप मेयर की 16 में से 14 सीटों पर बीजेपी का कब्जा रहा और दो पर बसपा ने कब्जा जमाया, लेकिन इन सभी सीटों के रिजल्ट पर ध्यान दें तो रनरअप में कांग्रेस ने भी काफी दम दिखाया है। 16 में से कांग्रेस 5 सीटों पर रनरअप पर रही है। वहीं, सभी सीटों पर जीत का दम भरने वाली सपा सिर्फ 6 सीटों पर ही दूसरे नंबर रही है। वहीं बसपा ने भले ही मेरठ और अलीगढ़ की सीटें जीत हासिल की, इसके अलावा दो सीटों पर ही सेकंड पोजिशन पर रही है। इसके अलावा दो सीटों पर बीजेपी दूसरे नंबर पर रही है। बैलट में भी बीजेपी सब पर भारी नगर पालिका परिषद नगर पंचायत अध्यक्ष मेंबर अध्यक्ष मेंबर पार्टी सीट Posted By: Inextlive