अमेरिका के बाल्‍टीमोर शहर में पुलिस कस्‍टडी के दौरान एक अश्‍वेत युवक की मौत होने से पूरे शहर में दंगे फैल गए हैं. दंगाइयों ने पुलिस की कई गाड़‍ियों में आग लगाने के साथ-साथ पूरे शहर को लूटना शुरु कर दिया है.


पुलिस कस्टडी में अश्वेत की मौतअमेरिका के बाल्टीमोर शहर में अश्वेत युवक की मौत के बाद से शहर भीषण दंगों की चपेट में आ गया है. अमेरिकी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार पुलिस कस्टडी में अश्वेत युवक की मौत के बाद से शहर का माहौल बिगड़ना शुरु हो गया. इसके बाद जब इस युवक की अंत्येष्टी की गई तो शहर में व्यापक स्तर पर दंगे शुरु हो गए. 25 साल के अश्वेत युवक फ्रेडी ग्रे और बाल्टीमोर पुलिस के बीच हिंसक मुठभेड़ एक ऐसे समय हुई है जब अमेरिका में पुलिस द्वारा अश्वेतों पर अपेक्षाकृत अधिक बल प्रयोग को लेकर बहस चल रही है. इस मुठभेड़ में फ्रेडी ग्रे को रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट आई थी. इसके बाद पुलिस कस्टडी में ही उनकी मौत हो गई. पुलिस और अश्वेतों में भारी हिंसा
बाल्टीमोर पुलिस विभाग के एक अधिकारी कैप्टन एरिक कोवलजेक ने बताया कि दंगों में अधिकारियों को काफी चोटे आई हैं. करीब 15 अधिकारी घायल हुए हैं और उनमें से छह अधिकारी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. बाल्टीमोर पुलिस ने कहा है कि वह लूट और आगजनी की घटनाओं को रोकने के लिए ज्यादा संख्या में अधिकारियों को तैनात करेगी. इसके मामले में नेशनल गार्ड्स की मदद लेने का भी फैसला किया गया है.

Hindi News from World News Desk

Posted By: Prabha Punj Mishra