हिम्मत हो तो राज अमित कुमार जैसी जो अभी अपनी एक फिल्म 'अनफ्रीडम' पर बैन के मामले से उबरे नहीं हैं और दूसरी बेहद विवादित विषय पर फिल्म बनाने को तैयार हैं। राज 'अयोघ्या' नाम से बाबरी मस्जिद मामले पर एक फिल्म बनाने की तैयारी में हैं।

भारत के सबसे विवादित मुद्दों में से एक अयोध्या के इतिहास को लोग हाथ लगाने से भी डरते हैं लेकिन अमेरिकी निर्देशक राज अमित कुमार इसपर फिल्म बनाने की योजना बना रहे हैं। इतना ही नहीं, वो इस फिल्म में 1992 में हुए बाबरी मस्जिद विध्वंस घटनाक्रम को भी दिखा सकते हैं। फिल्म का नाम भी उन्होंने 'अयोध्या' रखा है। राज की पहली फिल्म 'अनफ्रीडम' अपने बेहद बोल्ड कंटेंट के कारण अभी भारत में रिलीज नहीं हो पाई है। सेंसर ने इसे आपत्तिजनक माना था।
राज ने बताया, 'मेरी नई फिल्म 1992 में अयोध्या में हुए घटनाक्रम पर होगी, हालांकि फिल्म का प्लॉट शेक्सपियर के ड्रामा पर तैयार किया जाएगा।' उन्होंने कहा, 'मेरी फिल्म लोगों को असली रामलीला दिखाएगी। मैं फिल्म में बाबरी विंध्वस भी दिखा सकता हूं।'

एक अंग्रेजी दैनिक की खबर के मुताबिक 'अयोध्या' नाम की इस फिल्म में विक्टर बनर्जी एक्टिंग करेंगे। बनर्जी भी नहीं जानते हैं कि इस फिल्म में उनका क्या रोल होगा। रविवार को 'अनफ्रीडम' फिल्म के कुछ लीक सीन वायरल होने की खबर है। इन सीन्स में दो मुस्लिमों की कहानी दिखाने की कोशिश की गई। 'अनफ्रीडम' फिल्म पर बैन के चलते राज इस साल जुलाई में दिल्ली आएंगे। केस की सुनवाई दिल्ली हाईकोर्ट में चल रही है। फिल्हाल 'अयोघ्या' मूवी की शूटिंग कहां होगी यह अभी तय नहीं है।

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth