GORAKHPUR डीडीयूजीयू कैंपस में किसी प्रकार के प्रदर्शन, रैली या जुलूस निकाला तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए चीफ प्राक्टर ने निर्देश जारी कर दिया है। डीडीयूजीयू पीआरओ प्रो। अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि सभी रेगूलर स्टूडेंट्स को इंफॉर्म किया गया है कि यूनिवर्सिटी के विभिन्न विभागों में सेमेस्टर की परीक्षाएं स्टार्ट हो गई हैं। ऐसे में परीक्षा कार्य व क्लासेज को भी स्टूडेंट प्रभावित करने या किसी स्टूडेंट को उकसाने का कार्य करेगा तो उसके विरुद्ध यूनिवर्सिटी प्रशासन दंडात्मक कार्रवाई करेगा। चीफ प्राक्टर प्रो। प्रदीप कुमार यादव ने कहा कि तत्काल प्रभाव से यूनिवर्सिटी कैंपस में किसी भी प्रकार प्रदर्शन, रैली अथवा जुलूस निकालने को पूर्णतया प्रतिबंधित किया जा रहा है। अगर कोई स्टूडेंट के साथ कोई बाहरी स्टूडेंट कैंपस में पकड़ा जाएगा तो उसके विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Inextlive