मुंबई के अंधेरी राजा मंडल ने गणेश उत्सव के दौरान 13 साल से ज्यादा एज वाली गर्ल्स पर शॉर्ट स्कर्ट और शॉर्ट ड्रेसेज पहनने पर बैन लगाने का एलान किया है.


महाराष्ट्र में और स्पेशियली मुंबई में गणेश उत्सव काफी धूमधाम से मनाया जाता है। इस अवसर पर अलग अलग सोसाइटी अपने एरियाज में गणेश जी की विशाल मूर्तियों वाले पंडाल लगाती हैं और उत्सव के दस दिन तक डिफरेंट प्रोग्राम्स भी ऑग्रेनाइज करती हैं। ऐसी ही एक सोसायटी है अंधेरी राजा मंडल जिसने यह फरमान जारी किया।  अंधेरी राजा मंडल ने अपने वालियंटर्स से कहा है कि वह स्ट्रिक्ट्ली इस रूल को फॉलो करें और शॉर्ट स्कर्ट या शॉर्ट ड्रेस पहन कर आने वाले डिवोटीज को एंट्रेस से ही वापस कर दें। मंडल का कहना है ऐसा करने के लिए उसे उन सेलिब्रिटीज ने मजबूर किया जो लास्ट इयर रिवीलिंग ड्रेसेज में पंडाल पहुंच गए थे। उनके ऐसा करने से बाकी डिवोटीज काफी ऑकवर्ड फील करते हैं।
आजाद नगर सार्वजनिक उत्सव समीति जिसे अंधेरिचा राजा के नाम से जाना जाता है का कहना है कि अगर डिवोटीज की ड्रेस की लेंथ उनके पैरामीटर पर सही नहीं लगेगी तो वे ऐसे लोगों को गणपति दर्शन के लिए एंटर नहीं होने देंगे बल्कि उन्हें पंडाल से दूर भगा दिया जाएगा। क्योंकि ऐसी शॉर्ट और रिवीलिंग ड्रेसेज हमारे कल्चर में एक्सेप्टेबल नहीं हैं और उसे करप्ट करती हैं।

Posted By: Inextlive