- गुरुवार को शिवरात्रि के मौके पर पूरे शहर में लागू रहेगा तगड़ा रूट डायवर्जन, वाहनों को शहर के अंदर आने के बाद पार्क करना होगा निर्धारित पार्किंग में

- सुरक्षा के भी तगड़े इंतजाम

VARANASI : अगर आप गुरुवार को घर से ऑफिस या फिर कहीं दूसरी जगह निकलने वाले हैं तो बेहतर होगा कि थोड़ा वक्त लेकर निकले क्योंकि गुरुवार को शिवरात्रि के मौके पर पूरे शहर में ट्रैफिक रूट डायवर्जन का जबदस्त खाका तैयार किया गया है। भीड़ को देखते हुए डायवर्जन बुधवार रात से ही लागू कर दिया गया है जो ख्8 फरवरी की सुबह नौ बजे तक लागू रहेगा।

शहर में ये है डायवर्जन प्लैन

- मैदागिन चौराहे से चौक होते हुए गोदौलिया की ओर जाने वाले वाहन मैदागिन पर ही रोक दिए जाएं

- इन वाहनों को मैदागिन चौराहे से लहुराबीर से होते हुए बेनियाबाग की ओर निकाले जायेंगे

- वहीं मैदागिन टाउनहाल की ओर से आले वाले वाहनों को मैदागिन के तरफ मोड़ दिया जायेगा

- काशीपुरा की ओर से आने वाले वाहनों को मैदागिन भेजा जायेगा

- ठठेरी बाजार और दालमंडी से आने वाले वाहन भी मैदागिन निकाले जायेंगे

- लक्सा की ओर से आने वाले सभी वाहनों को लक्सा थाने पर ही रोक दिया जायेगा

- इन वाहनों को गुरुबाग से कमच्छा की और बेनिया की ओर निकाला जायेगा

- लहुराबीर से मैदागिन की ओर तीन और चार पहिया वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा

- पिशाचमोचन से चेतगंज निकलने वाली गली पर बैरियर लगेगा

- लहुराबीर से गोदौलिया की जाने वाले वाहनों को कबीरचौरा की ओर टर्न कर दिया जायेगा

- सोनारपुरा से गोदौलिया आने वाले वाहनों को सोनारपुरा से ही भेलूपुर की ओर भेजा जायेगा

- इस दौरान इमरजेंसी कंडीशन से जुड़ी कोई भी गाड़ी आ जा सकेगी

- मंदिर में ड्यूटी करने वाले अधिकारियों और पुलिस वालों के वाहन भी मैदागिन से आगे नहीं जायेंगे

- इसके अलावा मैदागिन से गोदौलिया होते हुए रामापुरा और इसी प्रकार मदौगिन से गोदौलिया तक सम्पूर्ण मंदिर मार्ग ख्8 फरवरी की सुबह नौ बजे तक नो व्हीकिल जोन रहेगा

ख्म् से ख्8 तक हाईवे पर रहेगा प्रतिबंध

- इलाहाबाद से जौनपुर लखनऊ की तरफ जाने वाले वाहनों को कछवां रोड से कपसेठी, बड़ागांव बाबतपुर होते हुए भेजा जायेगा

- इलाहाबाद से आजमगढ़ जाने वाले वाहन कपसेठी, बड़ागांव बाबतपुर से गोसाईपुर मोहाव चौराहे की ओर डायवर्ट किए जायेंगे

- इलाहाबाद से गाजीपुर की ओर जाने वाले वाहन कपसेठी बड़ागांव बाबतपुर, गोसाईपुर से मुनारी (चौबेपुर) होते हुए निकलेंगे

- आजमगढ़ से जौनपुर, लखनऊ, इलाहाबाद जाने वाले वाहन मोहाव चौराहे से दाहिने गोसाईपुर होते हुए सीधे बाबतपुर निकाले जायेंगे

- गाजीपुर से जौनपुर, लखनऊ, इलाहाबाद की ओर जाने वाले वाहन मुनारी, कटहलगंज से मोहाव चौराहा होते हुए बाबतपुर जायेंगे

दर्शनार्थियों के लिए भी रुट है डिसाइड

- इलाहाबाद से तरफ से आने वाले श्रद्धालु कछवां रोड, राजातालाब, मोहनसराय, रोहनियां, मड़ौली तिराहा, महमूरगंज, रथयात्रा, लक्सा, गोदौलिया चौराहा होते हुए दर्शन को जायेंगे

- गाजीपुर की ओर से आने वाले दर्शनार्थी आशापुर, कज्जाकपुरा, भदऊं चुंगी, मच्छोदरी, कोतवाली होते हुए मंदिर आयेंगे

- जौनपुर की ओर से आने वाले भक्त बाबतपुर, तरना, गिलटबाजार, भोजूबीर, दैत्राबीर बाबा, वरुणापुल, अधंरापुल, तेलियाबाग, लहुराबीर, कबीरचौरा होते हुए मैदागिन से मंदिर को जायेंगे

- आजमगढ़ से आने वाले दर्शनार्थी पुलिस चौकी लालपुर से भक्तिनगर, कालीमाता मंदिर, पाण्डेयपुर होते हुए हुकुलगंज होते हुए दर्शन को जायेंगे

- चंदौली से आने वाले दर्शनार्थी राजघाट, भदऊं, कालभैरव मंदिर से होते हुए दर्शन को आयेंगे, इसके अलावा डाफी से आने वाले दर्शनार्थी विश्वसुन्दरी पुल होकर लंका,्र अस्सी होते हुए गोदौलिया आयेंगे

पार्किंग में ही खड़ा करें वाहन

शहर में आने वाली गाडि़यों को बैन करने के बाद प्रशासन ने इनके लिए पार्किंग स्थल भी बनाया है। जो इस प्रकार है

रोहनिया थाने के पास, क्वींस कॉलेज, इंडस्ट्रियल एरिया मंडुवाडीह, लहरतारा स्थित स्टेडियम, भारत माता मंदिर, सम्पूर्णानंद यूनिवर्सिटी, कटिंग मेमोरियल स्कूल, नेशनल इंटर कॉलेज पीलीकेठी, भदऊं चुंगी के पास रेलवे मैदान, मच्छोदरी पार्क, टाउनहाल, बेनियामैदान, मजदा सिनेमा हाल, सनातन धर्म इंटर कॉलेज, नई सड़क

वीआईपी दर्शन सिर्फ दो घंटा

महाशिवरात्रि के मौके पर भीड़ को परेशानी से बचाने के लिए इस बार वीआईपीज के लिए दर्शन को टाइम निर्धारित कर दिया गया है। इस साल वीआईपी रात आठ बजे से क्0 बजे तक ही दर्शन कर सकेंगे। वहीं पब्लिक को परेशानी से बचाने के लिए गोदौलिया चौराहे पर कंट्रोल रूम बनाया जायेगा। जहां ट्रेनों और बसों के समय की घोषणा माइक के थ्रू की जायेगी।

Posted By: Inextlive