8 नवम्बर यानि आज से शुरु है शादियों का सीजन

नींद से जागेंगे भगवान विष्णु, 12 दिसंबर तक रहेगा शादी का मुहूर्त

Meerut। आज यानि आठ नवंबर से शादी के मुहूर्त शुरू हो रहे हैं। जुलाई से बंद शहनाई अब नवंबर माह से बजने लगेंगी। आठ नवंबर को देवोत्थान एकादशी पर भगवान विष्णु नींद से जगेंगे। इसके साथ मांगलिक कार्य की शुरुआत हो जाएगी। विवाह मुहूर्त 19 नवंबर को पड़ने के कारण इस दिन से शादी-विवाह की शुरुआत हो जाएगी। इस समय से लेकर 12 दिसम्बर तक शादी-विवाह किए जा सकते हैं। इसके बाद 15 दिसम्बर एक माह का खरमास शुरू हो जाएगा और अगले साल जनवरी में ही शहनाई बज सकेंगी। इसी के साथ लग्न शुरु होने में कुछ दिन शेष बाकी है, शादी की तैयारियों में जुटने लगेंगे।

15 जनवरी को खरमास खत्म

पंडित अरुण शास्त्री और ज्योतिष भारत ज्ञान भूषण के अनुसार 23 जुलाई को हरिशयनी एकादशी के साथ सभी मांगलिक कार्य बंद हो गए थे, जो देवोत्थान एकादशी के साथ फिर शुरू हो जाएगा। अगले साल 15 जनवरी को खरमास खत्म होते ही अगले दिन 16 जनवरी से ही विवाह-मुहूर्त शुरू हो जाएगा। युवक-युवतियां 13 मार्च 2020 तक विवाह के बंधन में बंध सकेंगे, इसके बाद बाद एक माह का खरमास शुरू हो जाएगा। इसमें विवाह आदि मांगलिक कार्य लोग नहीं कर सकेंगे।

ये हैं विवाह मुहुर्त

नवम्बर- 8, 19, 20, 21, 23, 23, 28, 29, 30

दिसम्बर- 1, 5, 6, 7, 8, 11, 12

जनवरी- 16, 17, 18, 19, 20, 21, 29, 30, 31

फरवरी- 3, 4, 5, 9, 10, 11, 12, 13, 14, 16, 17, 18, 20, 25, 27, 38

मार्च- 2, 3, 7, 8, 9, 10, 11, 12, 13

आठ नवम्बर यानि आज से देवोत्थान एकादशी से सभी मांगलिक कार्य शुरु हो जाएंगे, नवम्बर व दिसम्बर में शादियों के मुहूर्त है, इसके बाद जनवरी में भी काफी मुहूर्त है जो मार्च तक रहेंगे।

पंडित अरुण शास्त्री

Posted By: Inextlive