- महिला उत्पीड़न के मामलों की होगी शिकायत

- एप से सीधे पुलिस अधिकारियों को मिलेगा मैसेज

GORAKHPUR: महिलाओं की सुरक्षा और अपराधों की रोकथाम के लिए यूपी पुलिस नए एप का इस्तेमाल करने की तैयारी में है। नारी सुरक्षा व जागरुकता सप्ताह मना रही पुलिस जल्द ही इस बंधन एप को लांच कर देगी। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि टे1नोलॉजी के साथ-साथ पुलिस 2ाुद को अपडेट कर रही है। इस एप का इस्तेमाल त्वरित सूचना के लिए किया जाएगा।

एक साथ कई लोगों को मिलेगा मैसेज

पुलिस से जुड़े लोगों का कहना है कि अपराध करके बदमाश आसानी से 5ाग निकलते हैं। अपने आसपास कोई घटना होता दे2ाकर 5ाी कई बार लोग सूचना फॉरवर्ड नहीं कर पाते हैं। पुलिस का कहना है कि इस एप का इस्तेमाल करने वाला कोई 5ाी व्यक्ति घटना के संबंध में सूचना दे सकेगा। एप के जरिए मैसेज नजदीकी थाना के प्र5ारी के अलावा एसएसपी, एसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों को पहुंच जाएगा। मैसेज मिलने पर पुलिस अधिकारी त्वरित कार्रवाई के लिए सूचना 5ोज सकेंगे। इसके अलावा इस एप के जरिए बाल अपराध, घरेलू हिंसा, दहेज उत्पीड़न सहित अन्य मामलों की सूचना देने की सुविधा रहेगी। मर्डर, लूट, राहजनी और चोरी सहित अन्य अपराधों में शामिल बदमाशों की धर पकड़ में 5ाी एप मदद पहुंचाएगा।

Posted By: Inextlive