ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ स्टारर बैंग बैंग तेजी से बाक्से ऑफिस कलेक्शन के रिकॉर्ड ब्रेक करती जा रही है. फर्स्ट फोर डेज के कलेक्शन के बाद ये सबसे तेज 100 करोड़ कमाने वाली फिल्म बन गयी है.

ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ की फिल्म 'बैंग बैंग' जबर्दस्त कमाई कर रही है. करीब 140 करोड़ रुपये के बजट में बनी इस फिल्म ने रिलीज के फर्स्ट फोर डेज में वर्ल्ड वाइड करीब 175.61 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है. र्सोसेज के अकार्डिंग दो अक्टूबर को रिलीज हुई 'बैंग बैंग' ने इंडिया में 134.47 करोड़ और ओवरसीज में 41.14 करोड़ रुपये कमाए हैं. अगर फॉक्स स्टार हिंदी के लेटेस्ट ट्वीट को देखें तो फिफ्थ डे तक 'बैंग बैंग' ने वर्ल्ड वाइड 200 करोड़ के करीब अर्न करके प्रॉफिट गेन करना स्टार्ट कर दिया है.

Its #BangBangMovie all over : Fires away to 200 cr mark worldwide in 5 days. Collects 156.4 cr gross in India & 45.1 cr gross overseas.

— Fox Star Hindi (@foxstarhindi) October 7, 2014

 
'बैंग बैंग' का डायरेक्शन सिद्धार्थ आनंद और प्रोडेक्शन फॉक्स स्टार स्टूडियो ने किया है. यह फिल्म हॉलीवुड फिल्म 'नाइट एंड डे' से इंस्पायर्ड है.  फेमस फिल्ममेकर करण जौहर ने अपनी माइक्रोब्लॉगिग साइट ट्विटर पर 'बैंग बैंग' की काफी तारीफ करते हुए कहा है कि फिल्म में ऋतिक हर तरह से सुपरस्टार लगे हैं. 'बैंग बैंग' में उनका हर एक मूव उनके लक की परफेक्ट नॉक है.

Hrithik Roshan has superstar all over his demeanour!!! His every move in #bangbang is bang for the buck!!!!

— Karan Johar (@karanjohar) October 5, 2014 

फिल्म में डैनी डेंजोंग्पा, जावेद जाफरी, दीप्ति नवल, कंवलजीत सिंह और जिम्मी शेरगिल भी इंर्पोटेंट रोल में हैं.

 

Hindi News from Bollywood News Desk

Posted By: Molly Seth