पूरे विश्व में किए गए एक सर्वेक्षण के मुताबिक भारतीय शहरों में से बंगलौर को रहने से लिए सबसे बेहतर शहर बताया गया है. पूरे विश्व में विएना को सबसे बेहतर शहर माना गया है.

अंतरराष्ट्रीय कंसलटेंसी कंपनी मर्सर के सर्वेक्षण में भारत के दिल्ली, मुंबई, चेन्नई और कोलकाता के मुकाबले में जीवन स्तर के हिसाब बंगलौर को बेहतर माना गया है। लेकिन विश्व स्तर पर बंगलौर 221 शहरों में 144 नंबर पर है।

सूची में पाँच भारतीय शहरजीवन की गुणवत्ता, व्यक्तिगत सुरक्षा, स्थिरता और अपराध के स्तर पर आंके गए शहरों की सूची में भारत के केवल पाँच शहर ही 221 शहरों में शामिल हैं।

बंगलौर के बाद जिन भारतीय शहरों को जगह मिली है, वे हैं -- दिल्ली (143वें नंबर पर), मुंबई (144 नंबर पर), चेन्नई (150वें नंबर पर) और कोलकाता (151वें नंबर पर)।

बंगलौर की जनसंख्या लगभग 85 लाख है और ये शहर 'टेकनॉलोजी सिटी' के नाम से मशहूर है। इसमें लगभग 1500 बहुराष्ट्रीय सॉफ़्टवेयर कंपनियाँ हैं और सूचना तकनीकी के हिसाब से इसे 'सिलिकॉन वेली ऑफ़ इंडिया' कहा जाता है। लेकिन बंगलौर की छवि पिछले कुछ सालों में भारी ट्रैफ़िक और बदहाल सड़कों से प्रभावित हुई है। पिछले ही महीने बंगलौर में मेट्रो रेल सेवा शुरु हुई है।

Posted By: Inextlive