आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें एक दूसरे का सामना कर रही हैं. इस मैच में सबसे खास बात ये है कि भारत और बांग्लादेश पहली बार वर्ल्ड कप क्वार्टर फाइनल में भिड़ रहे हैं. जिससे साफ है कि इसके लिये दोनों ही टीमों पूरी कोशिश करेंगी. भारत लगातार छह जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है और वह यहां जीत के इस क्रम को जारी रखने की कोशिश करेगा. वहीं बांग्लादेश की कोशिश उलटफेर की होगी. ऐसे में आज पूरी दुनिया की निगाहें आईसीसी विश्व कप-2015 के दूसरे क्वार्टर फाइनल पर टिकी हैं. ऐसे में आइये जानें भारत और बांग्‍लादेश के बीच हुये अब तक के मैचों की 10 रोचक बातें...

 

 

पहली बार भिड़ रहें
आईसीसी विश्व कप-2015 भारत लगातार छह जीत के साथ क्वार्टर फाइनल में पहुंचा है. इसके अलावा यह वर्ल्ड कप के इतिहास में ऐसा पहली बार हो रहा है कि भारत और बांग्लादेश क्वार्टर फाइनल में भिड़ रहे हैं. इससे पहले भारत और बांग्लादेश ने ग्रुप मैचों एक दूसरे से भिड़े हैं. जिससे आज दोनों टीमें काफी उत्साहित हैं.


खाता भी नहीं खोल पाये धोनी 
2007 में भारतीय टीम ने भले ही बांग्लादेश के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन किया था. टीम ने बांग्लादेश के आगे अच्छा रन स्कोर रखा था, लेकिन इसका एक सच यह भी है कि टीम के कप्तान धोनी का प्रदर्शन काफी निराशाजनक था. धोनी बांग्लादेश के खिलाफ खाता खोलने में ही नाकामयाब रहे. वर्ल्ड कप की बात करें तो यहां पर बांग्लादेश और भारत बराबरी पर है. 


भारत बदला लेने में सफल
साल 2007 में बांग्लादेश ने भारत को हरा दिया था और सुपर 8 में जाने से रोककर भारत का खेल बिगाड़ दिया था, लेकिन भारत अगले ही वर्ल्ड कप 2011 में बांग्लादेश से अपनी हार का बदला लेने में कामायाब हो गया था. 


दो खिलाड़ी जमा पाए शतक 
इसके अलावा शतक के मामले में भी वर्ल्ड कप में भारत का इतिहास है. अब तक बांग्लादेश के खिलाफ दो ही भारतीय खिलाड़ी शतक जमा पाए हैं. ये दोनों शतक पिछले वर्ल्ड कप में एक ही मैच में लगाए गए थे.


बांग्लादेश की जमीन पर शतक
सबसे खास बात ये है कि शतक लगाने वाले भारतीय खिलाड़ियों ने बांग्लादेश की जमीन पर ही दोनो शतक मारे थे. जिसमें वीरेंद्र सहवाग ने 175 और विराट कोहली ने 100 रन बनाए थे. 


बांग्लादेशी का शतक नहीं 
वहीं बांग्लादेश का भी शतक को लेकर एक इतिहास है. बांग्लादेश का एक भी खिलाड़ी भारत के सामने शतक नहीं जमा पाया है. साल 2011 में वर्ल्ड कप में खिलाड़ी तमिम इकबाल 70 रन बना कर आउट हो गये.


24 बार बांग्लादेश हारा
अगर पूरे एकदिवसीय रिकार्ड की बात करें तो भारत ने 29 मैचों में बांग्लादेश से मुकाबला किया है. वहीं भारत ने 24 मैचों में पड़ोसी टीम को हराने में कामयाब हुआ.


कोहली ने की शुरूआत
इतना ही नहीं भारत के धुंआधार बल्लेबाज विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच खेलकर ही वर्ल्ड कप में शुरुआत की थी. वहीं कोहली ने वर्ल्ड कप के अपने मैच में ही शतक जड़ दिया था और नाबाद रहे थे. इस दौरान उन्होंने 100 रन बनाए थे.


सचिन ने लगाया शतक 
भारत ने पहली बार बांग्लादेश से मुकाबला ऑस्ट्रेलिया में किया था. वहीं मार्च 2012 में बांग्लादेश ने भारत को 5 विकेट से हराया था. हालांकि इसी मैच में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का 100वां शतक लगाया था. 


सबसे बड़ा स्कोर 
बांग्लादेश ने भारत के सामने आजतक सबसे लंबा स्कोर 283 रनों का खड़ा किया है, जबकि भारत ने 370 रन तक स्कोर उसके सामने रख चुकी है.

Hindi News from Cricket News Desk

 

 

Posted By: Satyendra Kumar Singh