ऐसा लग रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को बंगलादेश क्रिकेट टीम के नेक्‍स्‍ट मंथ के लिए प्रपोजड विजिट को लेकर सेड बैक का सामना करना पड़ सकता है.


इस टुअर के कैंसिल होने के पीछे जो रीजन बताया जा रहा है कि बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड अपनी गवरमेंट से इस बारे में परमीशन नहीं ले सका है.  एशिया कप फाइनल के लिए पीसीबी चेयरमैन जका अशरफ की ढाका विजिट और इस दौरान बोर्ड अधिकारियों के साथ मीटिंग के बावजूद सोर्सेज ने रिवील किया कि  बांग्लादेश पाकिस्तान का दौरा नहीं करेगा। ‘‘बांग्लादेश बोर्ड ने ढाका में जका अशरफ को बता दिया है कि उन्हें अगले महीने टीम पाकिस्तान भेजने के लिए अपनी सरकार की परमीशन नहीं मिल रही है.’’ पाकिस्तान ने अपने देश में इंटरनेशनल क्रिकेट दोबारा शुरू करने की एक्ससाइज के तहत बांग्लादेश को तीन ओडीआई मैचों की सीरिज खेलने के लिए इनवाइट किया था।
 मार्च 2009 में लाहौर में श्रीलंका क्रिकेट  टीम की बस पर हमले में पाकिस्तान के छह पुलिसकर्मियों और वैन ड्राइवर की डेथ और गेस्ट टीम के पांच प्लेयर्स के इंजर्ड होने के बाद से टेस्ट खेलने वाले किसी देश ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया है।

Posted By: Inextlive