शनिवार को बांग्लादेश की राजधानी ढाका में अचानक हुए पेट्रोल बम धमाकों में प्रधानमंत्री शेख हसीना बाल-बाल बच गईं. खबर है कि व्यस्त कारवां बाजार में कई धमाके प्रधानमंत्री के काफिले के गुजरने के महज 10 मिनट बाद ही हुए. इन बम धमाकों में एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया. अब ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि इन धमाकों के बाद सत्ताधारी दल आवामी लीग और विपक्षी पार्टी बांग्लादेश नेशनल पार्टी के बीच हिंसक टकराव भी हो सकता है. बीते दो महीने से देश में जारी राजनीतिक गतिरोध में अब तक सौ से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

क्या है जानकारी
जानकारी के अनुसार ढाका के कारवां बाजार में एक साथ कई देशी बम विस्फोट हुए. इस दौरान हसीना सत्तारूढ़ आवामी लीग की ओर से ढाका के सुहरावर्दी उद्यान में आयोजित एक रैली को संबोधित करने के लिए जा रही थीं. इस रैली का आयोजन यहां के राष्ट्रपिता शेख मुजीबुर रहमान के 1971 के ऐतिहासिक संबोधन की वर्षगांठ पर किया गया था.
एक खास बात जो निकल कर आई सामने
इस विस्फोट को लेकर बताया जा रहा है कि इस दौरान एक पुलिसकर्मी बुरी तरह से घायल हो गया. एक पुलिस अधिकारी के हवाले से ‘बीडीन्यूज24 ऑनलाइन’ ने इस बात की खबर दी है कि अधिकारी, एएसआई महबूब सब ठीक हैं और अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं दूसरी ओर एक और बड़ी बात निकलकर सामने आ रही है कि विपक्षी दल बीएनपी और सहयोगी पार्टियों की ओर से पूरे बांग्लादेश में आयोजित चक्काजाम और बंद के दौरान ये विस्फोट हुए हैं.

Hindi News from World News Desk

 

Posted By: Ruchi D Sharma